वेस्टइंडीज टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले ही दिन ही पाकिस्तान की धरती पर एक इतिहास बन गया। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे। जो पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है।
इस मुकाबले के पहले दिन वेस्टइंडीज ऑलआउट हुई। उसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने पाकिस्तान को ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही दिन का खेल खत्म होने तक पहले ही दिन 20 विकेट गिरे। जो पाकिस्तान क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान को 154 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 9 रनों की बढ़त बना ली है।
वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाजी करते हुए गुडाकेश मोती ने शानदार 55 रनों की पारी खेली। उसके अलावा जोमेल वारिकन ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली। इन दोनों के वजह से वेस्टइंडीज की टीम 163 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही थी। उससे पहले तो वेस्टइंडीज ने 54 रनों पर ही 8 विकेट गंवा दिए थे। पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने हेट्रिक लिया। नोमान पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने। नोमान ने 41 रन देकर 6 विकेट चटकाए। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम स्पिन के खिलाफ तीन दिन के भीतर 137 और 123 रन पर आउट हो गई थी।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
स्पिन की मददगार पिच में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 154 रनों पर सिमट गई है। पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने 15 रन बनाए। उसके बाद कामरान गुलाम ने 16 रन बनाए। 51 रनों पर चार विकेट गंवाने के बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 68 रन की साझेदारी की। 119 रनों पर पांचवां झटका लगा, उसके बाद एक-एक करके सभी बल्लेबाज चलते बने। सऊद शकील ने 32, मोहम्मद रिजवान ने 49 और साजिद खान ने 16 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए वारिकन ने 4 विकेट चटकाए। वहीं मोती ने 3 और केमार रोच ने 2 विकेट चटकाए।
20 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, मुल्तान 2025 (पहला दिन)
19 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, मुल्तान, 2025 (दूसरा दिन)
18 – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, मुल्तान, 2003 (दूसरा दिन)
17 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, मुल्तान, 2025 (तीसरा दिन)
16 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कराची, 1998 (तीसरा दिन)
16 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 (तीसरा दिन)