साजिद खान और नोमान अली (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन कुल 19 विकेट गिरे। इसमें पहले पाकिस्तान की टीम ऑलआउट हुई। उसके बाद बेस्टइंडीज की टीम ऑलआउट हुई। दूसरी पारी के दौरान पाकिस्तान का तीन विकेट भी गिर गया। यह सब खेल के दूसरे दिन हुआ।
पाकिस्तान ने पहली पारी में 230 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज पहली पारी में 137 पर ही सिमट गई। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के स्टंप्स तक 3 विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की बढ़त अब कुल 202 रनों की हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक दिन में 19 विकेट गिरने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ।
पाकिस्तान के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन सऊद शकील ने बनाए। सऊद शकील ने 84 रन बनाए। उसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की पारी खेली। वहीं साजिद खान ने 18 और शान मसूद ने 11 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जेडेन सील्स ने 3, जोमेल वारिकन ने 3, केविन सिंक्लेयर ने 2 विकेट चटकाए। उसके अलावा गुडाकेश मोती ने 1 विकेट चटाकए।
वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब हुई। जिस कारण ही टीम 137 रनों पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन 10वें नंबर के बल्लेबाज जोमेल वारिकन ने बनाया। वारिकन ने 31 रनों की पारी खेली। मोती ने 19, जेडेन सील्स ने 22 रनों की पारी खेली। अंतिम दो विकेट ने 71 रन जोड़े। पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा साजिद खान ने 4 विकेट लिए। जबकि एक विकेट अबरार अहमद ने लिया।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
दूसरी पारी में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने 52 रन बनाए। वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। उसके अलावा हुरैरा ने 29 रन बनाए। बाबर आजम भी 5 रन बनाकर चलते बने। कामरान गुलाम और सऊद शकील क्रीज पर जमे रहे। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने 2 विकेट चटकाए।
19 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, मुल्तान, 2025 (दूसरा दिन)*
18 – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, मुल्तान, 2003 (दूसरा दिन)
16 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कराची, 1998 (तीसरा दिन)
16 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 (तीसरा दिन)