वारिकन, साजिद खान और नोमान खान (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिनरों का बोलबाला रहा है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के स्पिनर ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 133 रनों पर ऑलआउट करके मुकाबले को 120 रनों से जीत लिया। इसके साथ ही मुल्तान में एक खास रिकॉर्ड भी बना। यह रिकॉर्ड शायद ही जल्दी टूट पाए।
इस मैच में कुल 40 विकेट गिरे। जिसमें 35 विकेटों स्पिनर्स के खाते में गए। वहीं सीरीज के पहले मुकाबले में 40 में से 34 विकेट स्पिनरों के नाम रहा था। दो मैचों की सीरीज में स्पिनर्स ने कुल 69 विकेट चटकाए। ये दो मैचों में स्पिनर्स द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट है। इससे पहले साल 2021 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स ने कुल 67 विकेट अपने नाम किए थे। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो बहुत मुश्किल से टूटेगा।
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पिछले कुछ मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान में खेले गए टेस्ट मुकाबले में साजिद खान और नोमान अली की जोड़ी ने सभी टीमों को परेशान किया है। नोमान अली की बात करूं तो नोमान ने इस मैच में हैट्रिक लिया। वो पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले किसी भी स्पिनर ने हैट्रिक नहीं ली है।
हालांकि इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज के गेंदबाज जोमेल वारिकन ने लिया। उन्होंने दो मैचों में 19 विकेट अपने नाम किया। पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाया। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर ही वेस्टइंडीज 34 साल बाद टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है। वारिकन के शानदार प्रदर्शन के लिए दूसरे मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। इसके साथ ही उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए। जिसमें मोती ने शानदार अर्धशतकीय पारी के सहारे 55 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 6 विकेट चटकाए। वहीं पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 154 रनों पर आउट हो गई। इससे वेस्टइंडीज को पहली पारी में 9 रनों की बढ़त मिली। उसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए 244 रन बनाए। इसी के साथ पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि पाकिस्तान की टीम 133 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को 120 रनों से जीत हासिल कर ली है।