न्यूजीलैंड महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
New Zealand Women vs Bangladesh Women, 11th Match: महिला वनडे वर्ल्ड 2025 के 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला टीम ने बांग्लादेश को 100 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड महिला टीम ने वर्ल्ड कप 2025 में जीत का स्वाद चख लिया है। न्यूजीलैंड महिला टीम को लगातार 2 हार के बाद पहली जीत मिली है।
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 38 के स्कोर पर ही टॉप ऑर्डर के तीन बैटर पवेलियन लौट गई। जॉर्जिया प्लिमर 4 रन बनाकर आउट हो गई। उसके तुरंत बाद सुजी बेट्स 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। वहीं एमेलिया कर भी 1 रन बनाकर आउट हो गई।
उसके बाद चौथे विकेट के लिए कप्तान सोफी डिवाइन और ब्रूकी हेडिले ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी करके स्कोर को 150 तक पहुंचाया। ब्रूकी हेडिले 104 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुईं। सोफी डिवाइन ने 85 गेंद पर 63 रन की पारी खेली। डिवाइन ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं इन दोनों के बाद मैडी ग्रीन ने 25 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इसाबेला गेज ने 12 और ली ताहुहु ने 12 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: वो खिलाड़ी जिसने तलाक के बाद जीता वर्ल्ड कप, जानें भारत के भरोसेमंद ऑलराउंडर के संघर्षों की कहानी
इन बैटरों की मदद से न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की तरफ से राबिया खान श्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। राबिया ने 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। मारुफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, निशिता अख्तर निशि और फाहिमा खातून ने 1-1 विकेट लिए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश महिला टीम की बैटर न्यूजीलैंड की बॉलरों के सामने पूरी तरह से बिखर गई। 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 33 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए। एक समय ऐसा लग रहा है कि टीम 100 तक भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन अंत में फाहिमा खातून के 34, नाहिदा अख्तर के 17 और राबिया खान के 25 रन के अलावा अतिरिक्त मिले 30 रनों की बदौलत बांग्लादेश की पारी 39.5 ओवर में 127 पर सिमटी। न्यूजीलैंड के लिए जेस केर और ली ताहुहु ने 3-3, रोजमेरी मेयर ने 2, और अमेलिया केर और इडेन कार्सन ने 1-1 विकेट लिए।