नवजोत सिंह सिद्धू, विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई से होने जा रही है। इसके बाद भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इससे पहले भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पहले ही कर दी है। ऐसे में अब ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि इन दोनों के वनडे से संन्यास के बाद टीम इंडिया की भरपाई कौन करेगा? इस सवाल का जवाब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी व वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया है।
पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से एक फैन के द्वारा पूछे गए सवाल के बाद अपनी राय रखी। फैन ने सिद्धू से विराट और रोहित के बारे में सवाल किया। ऐसे में सिद्धू ने बताया कि वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम से अलग हो सकते हैं।
इसके बाद सिद्धू ने बताया कि अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा, रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह टीम इंडिया में खेल सकते हैं। उन्होंने कहा है कि ये दोनों खिलाड़ी विराट-रोहित की भरपाई पूरी कर सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को नवजोत सिंह सिद्धू ने फ्यूचर का स्टार करार दिया है। सिद्धू का मानना है कि अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा भविष्य में अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं।
विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट हुई वायरल, ‘किंग’ को इस सब्जेक्ट में मिले थे सबसे ज्यादा नंबर
सिद्धू ने इसके अलावा पंजाब किंग्स के युवा ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्या को लेकर की बात की। उन्होंने कहा कि प्रियांश भविष्य में भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं। वो एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसके बारे में बाद के दिनों में चर्चा जरूर होगी। ऐसे में प्रियांश में सुपरस्टार बनने की पूरी काबिलियत है।