मोहम्मद रिजवान (फोटो- सोशल मीडिया)
Caribbean Premier League 2025: हाल में एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम के 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया। इसमें पाकिस्तान के दो बड़े खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल नहीं था। ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से तीन फॉर्मेट में पाकिस्तान के अहम खिलाड़ी रहे हैं। इन सब के बाद अब मोहम्मद रिजवान ने अपनी राह बदल डाली है। जी हां, अब वो पहली बार किसी विदेशी लीग में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
जी हां, एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह न बना पाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने का मन बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो सीपीएल 2025 के शेष मुकाबले में सेंट किट्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद रिजवान को सीपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने साइन किया है। रिजवान को अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की जगह टीम में शामिल किया गया है। फारूकी एशिया कप 2025 से पहले यूएई में पाकिस्तान-अफगानिस्तान-यूएई के बीच होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम से जुड़ने के लिए सेंट किट्स से अलग हो गए हैं।
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि रिजवान गुरुवार को बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ पैट्रियट्स के मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। लेकिन पाकिस्तान द्वारा उन्हें उस त्रिकोणीय श्रृंखला और एशिया कप के लिए अपनी टी20 टीम से बाहर रखने के साथ, रिजवान के अन्यत्र खेलने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। ऐसा समझा जाता है कि पीसीबी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी), जो खिलाड़ियों को विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति देता है, एक औपचारिकता है। मोहम्मद रिजवान टीम की तरफ से अपना पहला मैच कब खेलेंगे? इस पर तस्वीर अभी साफ नहीं है।
यह पहला मौका है जब मोहम्मद रिजवान सीपीएल में खेलते हुए दिखेंगे। हालांकि, कई पाकिस्तानी क्रिकेटर सीपीएल में खेलते रहे हैं। इस सीजन की बात करें तो मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, नसीम शाह, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, और सलमान इरशाद खेल रहे हैं। पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों के लिए दो विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दी है। सीपीएल रिजवान की दूसरी विदेशी लीग है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ भी करार किया है।
ये भी पढ़ें: एंटिगुआ ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स को दी शिकस्त, ओबेड मैककॉय ने झटके 4 विकेट
रिजवान की स्ट्राइक रेट से जुड़ी समस्या को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। रिजवान ने पाकिस्तान के लिए 106 टी20 मैचों की 93 पारियों में 1 शतक और 30 अर्धशतक लगाते हुए 3,414 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 125.38 रहा है।
एजेंसी इनपुट के साथ