बाबर आजम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी ठीक नजर नहीं आ रहा है। लगातार आ रहे भूचाल के बाद आज बुधवार को टीम के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी है। जिसके बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तीनों प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तान बना सकता है। हालांकि अब तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बाबर आजम को ही क्रिकेट के तीनों प्रारूपों का कप्तान बनाने वाला था। लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कप्तानी से हटने का फैसला किया। जिसके बाद अब बोर्ड को नए कप्तान की तलाश है। फिलहाल पीसीबी ने अब तक किसी को भी कप्तान नहीं बनाया है।
वहीं बाबर की कप्तानी छोड़ने के बाद सीमित ओवरों के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन या चयन समिति के लिए अगला कप्तान चुनना काफी मुश्किल हो गया है। हालांकि कुछ सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान का अगला कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बनाया जा सकता है। क्योंकि बाबर के अलावा वही अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी तीनों प्रारूपों की में अच्छी पकड़ है और वह के मजबूत खिलाड़ी भी हैं।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश वापस नहीं जाएंगे शाकिब अल हसन, भारत में ही बनाएंगे आशियाना?
जानकारी के लिए बता दें कि बाबर आजम काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनकी कप्तानी भी कुछ ज्यादा खास नहीं दिखाई दी। उनके खराब फॉर्म का असर टीम पर भी देखा गया है। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की टीम लगातार अपने खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना का शिकार हो रही है। ऐसे में बाबर ने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।
गौरतलब है कि बाबर आजम को 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था। जिसके बाद टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टी20आई कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 1-4 से हार के बाद उनसे कप्तानी छीनकर बाबर को दोबारा व्हाइट-बॉल कप्तान बनाया गया था, जबकि शान मसूद टेस्ट कप्तान बने रहे।
यह भी पढ़ें- बिना खेले चमके कुलदीप यादव, आईसीसी रैंकिंग में मिला फायदा, जानिए कैसे हुआ यह चमत्कार