
कुलदीप यादव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। आईसीसी की गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के केशव महाराज पहले स्थान पर काबिज हैं। जबकि खास बात ये है कि भारत के स्पिनर कुलदीप यादव को अचानक इस रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है, वो भी तब जब उन्होंने पिछले कुछ समय से वनडे मुकाबले भी नहीं खेले हैं।
आईसीसी द्वारा जारी किए गए गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर हैं। उन्हें 665 रेटिंग मिली है। खास बात ये है कि उन्होंने काफी समय से वनडे मैच नहीं खेला है। अब सबके मन में यह सवाल आएगा कि भला ऐसा कैसे हो सकता है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…
दरअसल, कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम में शामिल नहीं किया गया। जिसके बाद फैंस ने कई सवाल भी खड़े किए। लेकिन आईसीसी की वनडे रैंकिंग ने सबको हैरानी में डाल दिया है। कुलदीप को रैंकिंग में इसलिए फायदा हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान उठाना पड़ा है। इसलिए उनकी रेटिंग घटी तो कुलदीप को इसका फायदा हुआ।
यह भी पढ़ें- ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह एक बार फिर बने टेबल टॉपर, अश्विन की बादशाहत खत्म कर हासिल किया नंबर वन पोजिशन
गेंदबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के केशव महाराज 695 रेटिंग के साथ बैठे हुए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं, जिनकी 668 रेटिंग है। कुलदीप यादव 665 की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं एडम जैम्पा 663 अंक के साथ चौथे स्थान पर और जोश हेजलवुड 656 अंक लेकर 5वें पोजीशन पर हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज खत्म होने काृे बाद आईसीसी ने गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। जसप्रीत बुमराह 870 अंक के साथ आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर है। उन्होंने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ दिया है। अश्विन के 869 अंक है और वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।






