मोहम्मद रिजवान (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला गया। जिसमें पाकिस्तान टीम ने वेस्टइंडीज को 127 रनों से हराया। इस जीत के साथ टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज की टीम दोनों पारियों में पिछड़ गई, जिस कारण हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने एख खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
मोहम्मद रिजवान ने टेस्ट क्रिकेट में कैचों का शतक पूरा किया। वो ऐसा करने वाले पाकिस्तान के छठे विकेटकीपर बन गए हैं। रिजवान ने यह कारनामा 38 मुकाबले में किया। इस मैच में तीन कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की। मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में शानदार पारी खेलकर मैच जिताने में बल्ले से भी महत्वपूर्ण सहयोग किया।
पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के टेस्ट क्रिकेट में 102 कैच हो गए हैं। उन्होंने मैच में तीन कैच पकड़े। रिजवान विकेट के पीछे जेडेन सील्स (22), कीसी कार्टी (6) और टेविन इमलाच (14) का शिकार किया। रिजवान 100 या उससे अधिक कैच लेने वाले पाकिस्तान के छठे विकेटकीपर बन गए हैं। रिजवान से आगे राशिद लतीफ (119), मोइन खान (127), सरफराज अहमद (160) और कामरान अकमल (184) हैं। पाकिस्तान की ओर से बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड वसीम बारी के नाम दर्ज है। उन्होंने 81 टेस्ट में 201 कैच पकड़े।
मुल्तान में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 230 रन बनाए। जिसमें सऊद शकील ने 84 और मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए वारिकन ने 3 और सील्स ने 3 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 137 रन बनाए। जिसमें वारिकन ने 31 और सील्स ने 22 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने 4 और नोमान अली ने 5 विकेट चटकाए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वहीं दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 157 रन ही बना सके। जिसमें शान मसूद ने 52 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए वारिकन ने 7 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 251 रन चाहिए थे। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 123 रनों पर ही सिमट गई। एथजिने ने 55 रन बनाए। साजिद खान ने 5 और अबरार अहमद ने 4 विकेट चटकाए।