मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड (फोटो- सोशल मीडिया)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अंत में शानदार बल्लेबाजी की। जिसके कारण वो साउथ अफ्रीका के सामने ये स्कोर खड़ा कर पाया। जोश हेजलवुड और स्टार्क दोनों ने अंतिम विकेट के लिए 136 गेंदों का सामना किया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आखिरी विकेट के लिए 136 गेंदों में 59 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई।
तीसरे दिन के खेल की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 207 रन बना सकी। इस दिन की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना 9वां विकेट खो दिया। तब टीम का स्कोर 148 रन था। जिसके बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेडलवुड ने बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने 50 साल पुराने एक खास रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।
मिचेल स्टार्क और जोश हेडलवुड ने डब्ल्यूटीसी 2025 के खिताबी मुकाबले में 59 रन की साझेदारी कर एक रिकॉर्ड बना दिया। अब इन दोनों खिलाड़ियों के नाम आईसीसी फाइनल मुकाबले में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले साल 1975 में वनडे विश्वकप में डेनिस लिली और जेफ थॉमसन के नाम ये रिकॉर्ड था। इन दोनों कैरेबियाई खिलाड़ियों ने आखिरी विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की थी।
Mitchell Starc and Josh Hazlewood have put on the highest 10th-wicket partnership in any men’s ICC final 💪 pic.twitter.com/bmtwFSFgp1
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 13, 2025
टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 282 रन का स्कोर छोटा-मोटा स्कोर नहीं माना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिया गया ये स्कोर बड़ा है। लॉर्ड्स के मैदान का इतिहास बताता है कि 280 से ज्यादा सिर्फ दो बार चेज हुआ है। आखिरी बार ये कारनामा इंग्लैंड ने साल 2004 में किया था। वहीं, साल 1984 में वेस्टइंडीज ने इसी मैदान पर 342 रन का आंकड़ा पर कर इतिहास रचा था। इन दोनों टीमों की ये ऐतिहासिक जीत थी।
यदि साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाना है तो उसे 21 साल पहले इंग्लैंड के द्वारा किए गए कारनामे को दोहराना होगा। इस मुकाबले में उनकी प्रतिभा को देखते हुए कई लोगों का मानना है कि साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में कुछ कमाल कर सकती है।