तीसरे वनडे में कुसल मेंडिस की शतकी पारी (फोटो- सोशल मीडिया)
बांग्लादेश की टीम इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है। जहां पर वो तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने के पहुंची है। इस दौरे में मेजबान श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 के अंतर से अपने नाम कर लिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला बीते मंगलवार 8 मई को खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 99 रन से करारी शिकस्त दी।
तीसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान कुसल मेंडिस ने बेहतरीन शतकी पारी खेली। उनके शतक की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
मुकाबले में श्रीलंका के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसका ये फैसला सही साबित हुआ। हालांकि टीम को पहला झटका 13 रन के स्कोर पर लगा, लेकिन इसके बाद टीम के अन्य बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। खासकर कुसल मेंडिस ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 285 तक पहुंचाया। मेंडिस ने 114 गेंदों का सामना करते हुए 124 रन बनाए। ये उनके वनडे करियर का छठा शतक साबित हुआ।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कुसल मेंडिस और निसंका के बीच 56 रन की पार्टनरशिप हुई। निसंका 47 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कुसल मेडिंस और चरिथ असलंका के बीच चौथे विकेट के लिए 124 रनों के बेहतरीन साझेदारी हुई। असलंका ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए।
श्रीलंका के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 186 पर ऑल आउट हो गई। सीरीज के तीसरे वनडे में श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाजों की एक न चली। टीम को शुरुआत से ही झटके लगने शुरु हो गए। तंजीद हसन के रूप में बांग्लादेश को पहला झटका लगा। वो 17 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बुरी खबर, अहम सीरीज को पहले चोटिल हुआ ये धाकड़ गेंदबाज
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नजमुल हसन शांतो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि तौहीद हृदोय ने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 40 ओवर की बल्लेबाजी नहीं करने दी। बांग्लादेश की टीम 39.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। वनडे सीरीज से पहले दोनों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी। श्रीलंका ने 1-0 से अपने नाम किया था।