पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान की क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है। ऐसे में टीम के सभी खिलाड़ी अपने सही प्रदर्शन के लिए मेहनत कर रहे हैं। लेकिन इस सीरीज से पहली टीम के लिए बहुत बुरी खबर सामने आ रही है।
खबर है कि पाकिस्तान टीम के अहम गेंदबाज चोटिल हो गए हैं। दरअसल, हम हारिस रऊफ की बात कर रहे हैं। ऐसे में जुलाई महीने से शुरु होने वाली बांग्लादेश सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इस वक्त हारिस रउफ मेजर क्रिकेट लीग (MLC) से बाहर हो चुके हैं।
इस वक्त स्टार पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रउफ अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग 2025 खेल रहे हैं। उन्हें लीग में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न टीम का हिस्सा बनाया गया है। इस दौरान रउफ को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है। अभी मेजर क्रिकेट लीग के कुछ मुकाबले बचे हैं। इससे पहले ये फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न टीम को रऊफ के रूप ये बुरी खबर मिली। अब वो एमएलसी के शेष मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।
हारिस रउफ बीते चार जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे। इस मैच में चोटिल होने के कारण उन्होने सिर्फ एक ओवर किया था। टीम में उनकी जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को शामिल किया जाएगा। इसके बारे में आधिकारिक ऐलान किया जा चुका है।
हारिस रउफ के चोटिल होने की चिंता फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न टीम से ज्यादा पाकिस्तान को है। मेजर क्रिकेट लीग 2025 अब अपने अंतिम चरण में हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को इसी महीने से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरान पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां पर दोनों के बीच 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज होगी।
लॉर्ड्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड डराने वाला! जीते हैं सिर्फ इतने टेस्ट मैच
ऐसे में हारिस रउफ का चोटिल होने पाकिस्तानी टीम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बांग्लादेश सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अब तक अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। इस सीरीज में रउफ के न खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। जो कि टीम के लिए बड़ा झटका है।