कुलदीप यादव ने अंपायर से की बहस (सोर्स- एक्स)
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव अंपायर पर ही भड़क गए। दोनों के बीच जमकर बहस भी चली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
दरअसल, कुलदीप यादव अंपायर के एक फैसले से काफी नाराज नजर आए। दोनों के बीच लंबी बातचीत भी हुई। लेकिन, आखिरी में कुलदीप के हाथों निराशा ही आई। इस दौरान कुलदीप अंपायर को आंख दिखाते भी दिखाई दिए।
हुआ कुछ यूं कि जब गुजरात की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब पारी का सातवां ओवर फेंकने कुलदीप यादव आए। ओवर की पहली ही गेंद पर साई सुदर्शन ने लेग साइड की ओर फ्लिक करने का प्रयास किया, लेकिन वो शॉट ठीक से नहीं खेल पाए और गेंद सीधे उनके पैड पर जाकर लगी।
After KL Rahul Firing now
It’s Kuldeep Yadav who is catching all eyes.. 🙄😂 pic.twitter.com/t5XdCzDES3
— Killer Cool 🇮🇳 (@KillerCool13) May 18, 2025
ये देख कुलदीप यादव ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया और नॉट आउट दिया। अंपायर के इसी फैसले से कुलदीप काफी नाराज हो गए। उन्होंने कप्तान अक्षर पटेल को रिव्यू लेने के लिए राजी किया। रिव्यू देखने के बाद पता चला कि गेंद स्टंप के सिर्फ एक हिस्से पर लग रही थी, जिसकी वजह से ये फैसला अंपायर कॉल था। बड़ी स्क्रीन पर नॉट आउट का फैसला आने के बाद भी कुलदीप काफी गुस्से में दिखे।
SO CLOSE! 😱
Sai Sudharsan survives an LBW scare, and Kuldeep Yadav is clearly not amused by the umpire’s call! 👀
Will this prove too costly for the #DelhiCapitals? 🤔
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/u7YvpDZ7P8#IPLRace2Playoffs 👉 #DCvGT | LIVE NOW on Star Sports… pic.twitter.com/EHtQgU59EF
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 18, 2025
इतना ही नहीं, DRS के दौरान जब कुलदीप यादव अपने रनअप की ओर लौटते हुए साथी खिलाड़ियों के पास जा रहे थे, तो उन्होंने अंपायर से बातचीत शुरू कर दी। स्टंप माइक पर उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “क्या भाई, क्या लग रहा है?” इसके बाद उन्होंने कहा, “उंगली उठा देते यार अगर अंपायर्स कॉल हुई तो। ऐसा नहीं होता भाई। अरे यार, क्या अंपायरिंग की है।” इस दौरान कुलदीप मुस्कुराते हुए बीच-बीच में एक-दो हल्के अपशब्द भी बोलते नजर आए।
सोशल मीडिया पर कुलदीप यादव के गुस्से का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही है, जिसमें वह अंपायर को आंख दिखाते भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब कई लोगों का मानना है कि कुलदीप ने ये गलत किया है।
मैच की बात करें तो गुजरात ने बिना कोई विकेट खोए 10 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने बिना कोई विकेट खोए 200 रन का लक्ष्य हासिल किया हो। गुजरात के साथ ही आरसीबी और पंजाब किंग्स ने भी आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।