स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराकर सीजन की पांचवी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंतिम गेंद पर 1 रन से जीत दर्ज करके प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीद को जिंदा रखा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 13 के स्कोर पर नारायण का विकेट गिरा। नारायण 11 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद दूसरे विकेट के लिए गुरबाज और अजिंक्य रहाणे के बाद 56 रनों की साझेदारी हुई। गुरबाज 35 रन बनाकर आउट हो गए।
उसके बाद रहाणे का साथ अंगकृष रघुवंशी ने दिया। दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई। रहाणे 30 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से फिर रसेल का तूफान देखने को मिला। अंगकृष और रसेल ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। अंगकृष 44 रन बनाकर आउट हो गए। इसके तुरंत बाद रसेल ने अपना पचासा पूरा किया।
रसेल ने 25 गेंदों का सामना करते हए 57 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के निकले। अंत में रिंकू सिंह ने 6 गेंदों में 2 छक्का और एक चौके की मदद से 19 रन बनाए और टीम को 206 के स्कोर तक पहुंचाया। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने 1, युधवीर सिंह ने 1, तीक्षणा ने 1 और रियान पराग ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वैभव सूर्यवंशी 4 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कुणाल राठौड़ बिना कोई रन बनाए वापस चले गए। यहां से यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने पारी को संभाला। यशस्वी जायसवाल 34 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद राजस्थान को तुरंत दो और झटके लग गए। राजस्थान ने 71 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया।
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसके बाद रियान पराग और शिमरोन हेटमायर ने मिलकर इस पारी को आगे बढ़ाया और लगभग 100 रनों की साझेदारी की। दोनों के बीच 92 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस दौरान रियान पराग ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक बनाया। वो इस मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए। ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी भी बन गए।
हेटमायर 23 रन पर आउट हो गए। उसके बाद 94 के स्कोर पर रियान पराग भी आउट हो गए। यहां से लग रहा था कि राजस्थान अब हार जाएगी। अंतिम ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए था लेकिन शुभम दुबे 21 रन ही बना सके और 1 रनों से यह मुकाबला को गंवा दिया।