केएल राहुल (फोटो-सोशल मीडिया)
KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे। मैनचेस्टर में 60 रन बनाते ही केएल राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 9000 रन पूरा कर लेंगे।
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में शानदार फॉर्म में हैं। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में राहुल तीन मैचों में 375 रन बनाकर भारत के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। राहुल 9,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से सिर्फ़ 60 रन दूर हैं, और वो मैनचेस्टर में यह कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं। वहीं इस सीरीज में हार से बचने के लिए मैनचेस्टर के मुकाबले में जीत जरूरी है।
केएल राहुल ने अब तक सभी प्रारूपों में 218 मुकाबले के 254 पारियों में 39.73 की औसत से 8940 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 शतक और 58 अर्धशतक हैं, जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन है। वह वर्तमान में भारत के सर्वकालिक रन बनाने वालों की सूची में 16वें स्थान पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि अपनी तकनीक और प्रतिभा के बावजूद, टेस्ट क्रिकेट ही वह प्रारूप रहा है जहां उन्हें सबसे कम सफलता मिली है।
केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट के 61 मैचों और 107 पारियों में 35.26 की औसत से 3,632 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ आया था। जब उन्होंने 199 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, टेस्ट से अच्छा उनका वनडे रिकॉर्ड है।
केएल राहुल ने वनडे के 85 मैच में 49.08 की औसत से 3043 रन बनाए हैं। जिसमें 7 शतक शामिल है। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, उन्होंने 72 मैचों में 37.75 की औसत और लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 2,265 रन बनाए हैं, लेकिन 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद से उन्होंने इस प्रारूप में नहीं खेला है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत मैनचेस्टर में रचेंगे इतिहास? रोहित-सहवाग का महारिकॉर्ड तोड़ने को तैयार
मौजूदा इंग्लैंड सीरीज़ में वह शानदार फॉर्म में हैं। छह पारियों में 62.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और एक अर्द्धशतक शामिल हैं। इस प्रदर्शन से इंग्लैंड में उनका औसत और बढ़िया हो गया है। इंग्लैंड में 12 टेस्ट मैचों में 41.20 की औसत से 989 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक शामिल है।
गौरतलब है कि राहुल ने घर से बाहर सबसे ज़्यादा शतक लगाए हैं। उनके दस टेस्ट शतकों में से नौ एशिया के बाहर आए हैं, जिनमें से सात SENA देशों में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में एक-एक शतक और दक्षिण अफ्रीका में दो शतक लगाए हैं। अब जब दो टेस्ट मैच बाकी हैं, तो उनके पास इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सीरीज़ बनाने का पूरा मौका है। उनका वर्तमान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ है, जहाँ उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 65.50 की औसत से 393 रन बनाए थे।