इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
England vs New Zealand: एशियन नेशन इस वक्त एशिया कप 2025 का आनंद ले रहे हैं। भारत में भी इसकी धूम है। इसी बीच क्रिकेट को लोकप्रिय देश इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए एक साथ अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बता दें दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले क्रमश: 18, 20 और 23 अक्टूबर को खेले जाएंगे। वहीं, 26 अक्टूबर से तीन वनडे मुकाबलों की भी शुरुआत हो जाएगी।
इस सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में स्टार बल्लेबाज जो रूट और घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने वापसी की है। इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी इंग्लिश टीम को मजबूती प्रदान करेगी। दाएं हाथ के स्टार बॉलर जेम्स आर्चर लंबे समय से चोटों की वजह से बाहर रहे थे और पिछली दो एशेज सीरीज में नहीं खेले। इस बार उनका मकसद ऑस्ट्रेलिया में अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित करना है। चयनकर्ताओं ने कहा है कि उनकी फिटनेस के मुताबिक वर्कलोड मैनेज किया जाएगा और जरूरी नहीं कि वे हर मैच खेलें।
England have also named their squads for the white-ball tour of New Zealand which will precede The Ashes 🏴 pic.twitter.com/DNwECdXjAi — England’s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) September 23, 2025
इंग्लैंड की टी20 टीम में पहली बार बल्लेबाज जैक क्रॉली शामिल हुए। इंग्लिश टीम मैनेजमेंट का ये फैसला वाकई आश्चर्यजनक था। लेकिन क्रॉली ने टी20 क्रिकेट में खुद को द हंड्रेड लीग 2025 के दौरान साबित किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 9 मुकाबलों में 280 रन बनाए। वो यहां सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर के बल्लेबाज रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके चयन के एक प्रमुख कारण ये रहा।
इसके अलावैा इंग्लिश टीम के युवा गेंदबाज सोनी बेकर दोबारा से टी20 स्क्वॉड में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। हालांकि उनका डेब्यू कुछ खास नहीं रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने महज 7 ओवर में 76 रन लुटाए थे। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ चार टी20 मुकाबले में 52 रन दिए थे। बावजूद इसके उन पर मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है।
इसके अलावा टी20 के लिए जोफ्रा आर्चर, बेन डकेट और जेमी स्मिथ को आराम दिया है। दूसरी तरफ साबिक महमूद घुटने की चोट के कारण बाहर हो चुके हैं।
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ और ल्यूक वुड।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में बांग्लादेश से भिड़ंत, टीम इंडिया आज जीती तो फाइनल में पहुंचना लगभग तय
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, सैम करन, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट और ल्यूक वुड।