क्रिस वोक्स का अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 62 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए 192 विकेट चटकाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 विकेट का रहा। बल्ले से भी उन्होंने टेस्ट में एक शतक और सात अर्धशतक जमाए, जिससे उन्होंने एक ऑलराउंडर के रूप में अपनी उपयोगिता साबित की।
यह भी पढ़ें: अर्शदीप ने दौड़ाया ट्रोलिंग टेम्पो…पाकिस्तानियों को फर्श पर पटक कर धोया, तहलका मचा रहे चार VIDEO
वनडे प्रारूप में वोक्स ने 122 मैचों में 173 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 रहा जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज़ में ही हासिल किया था। वनडे में उन्होंने कई अहम पारियों से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। टी20 अंतरराष्ट्रीय में वोक्स ने 33 मुकाबलों में 31 विकेट लिए, हालांकि इस प्रारूप में उनकी बल्लेबाज़ी का मौका कम ही आया।