
केएल राहुल (फोटो-सोशल मीडिया)
KL Rahul Breaks MS Dhoni’s Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में केएल राहुल ने इतिहास रच दिया। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। केएल राहुल ने पूर्व विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए यह कारनामा किया।
राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में केएल राहुल ने शतकीय पारी खेलते पहले विकेटकीपर बल्लेबाज के अलावा एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। राजकोट में वनडे में शतक बनाने वाले केएल राहुल पहले भारतीय बन गए हैं। राहुल ने 49वें ओवर में काइल जैमीसन की फुल टॉस गेंद पर छक्का लगाकर यह अपना आठवां वनडे शतक पूरा किया। कर्नाटक के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सिर्फ 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पारी में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 112 रन बनाकर नाबाद रहे।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे केएल राहुल ने बेहद संयम के साथ अपनी पारी की शुरुआत की। शुरुआती छह गेंदों पर वह कोई रन नहीं बना सके, लेकिन सातवीं गेंद पर खाता खोलते ही उन्होंने खुद को क्रीज पर जमाने पर पूरा ध्यान दिया। जैसे ही वह सहज हुए, दूसरे छोर से विराट कोहली 23 रन बनाकर आउट हो गए और टीम इंडिया एक मुश्किल दौर में पहुंच गई।
ऐसे समय में राहुल ने जिम्मेदारी संभाली और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभालने का काम किया। दोनों के बीच 73 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसने भारतीय पारी को स्थिरता दी। जडेजा 27 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन राहुल ने अपना धैर्य नहीं खोया। इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। राहुल की समझदारी भरी बल्लेबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 284 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने रचा इतिहास, वनडे में 2025 से ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल ने 10 पारियों में 469 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 93.8 का रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली खी। पिछले चार वनडे मुकाबले में केएल राहुल तीन बार नाबाद रहे हैं।






