सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इस वक्त पूरे हिंदुस्तान में पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए गुस्सा अपने चरम पर है। इसके पीछे की वजह पहलगाम आतंकवादी हमला है। दरअसल, बीत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशान बनाया। इस दौरान 28 से ज्यादा भारतीयों की जान बिना मतलब के चली गई। इसके घटना के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है। खबरों के मुतबाकि ये आतंकी पाकिस्तान सगठनों के द्वारा भेजे गए थे। ऐसे में सचिन तेंदलुकर से लेकर विराट कोहली तक ने इस घटना की निंदा की है।
वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन पड़ोसी देश पाकिस्तान पहुंच गए हैं। वो 24 अप्रैल को पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गए। बता दें कि केन विलियमसन आईपीएल 2025 में भी कमेंट्री कर रहे थे। लेकिन अब वो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जा चुके हैं।
पीएसएल 2025 के लिए उन्हें कराची किंग्स ने साइन किया है। इससे पहले वो आईपीएल में शानदार अंदाज में कमेंट्री करते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद अचानक से पाकिस्तान सुपर लीग में जाने के पीछे की वजह सामने आ चुकी है। दरअसल, केन विलियमसन का पीएसएल में जाने के पीछे की वजह उनकी आमदानी है।
आईपीएल 2025 के बाद अब केन विलियमसन पीएसएल 2025 में डेब्यू करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि वो आगमी 25 अप्रैल के दिन अपना पहला पीएसएल का मैच खेल सकते हैं। इस दिन कराची किंग्स का सामना क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ होगा। बता दें कि कराची किंग्स ने केन विलियमसन को सप्लीमेंट्री प्लेयर के तौर पर ड्रॉफ्ट किया था। इस दौरान उन्हें 42.70 लाख रुपये में खरीदा गया।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि केन विलियमसन इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अनसोल्ड रहे थे। उन्हें खरीदने के लिए किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद वो आईपीएल में कमेंट्री कर रहे थे। आईपीएल में केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने साल 2015 से लेकर 2024 तक आईपीएल में एक खिलाड़ी के रूप में भाग लिया है।