वारिकन और साजिद खान (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के स्पिनर और वेस्टइंडीज के स्पिनर में जंग देखने को मिली। स्पिनरों की मुफीद विकेट पर दोनों टीमों के स्पिनर ने शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। दूसरे मुकाबले की दूसरी पारी में साजिद खान ने जोमेल वारिकन को आउट करके एक खास सेलिब्रेशन किया। वहीं जोमेल वारिकन ने भी उन्हीं के भाषा में जवाब दे दिया।
यह सीरीज पूरी तरह से स्पिनरों के नाम रहा। दूसरे टेस्ट मुकाबले में यह लड़ाई साजिद खान और जोमेल वारिकन के बीच हो गई। साजिद खान ने वेस्टइंडीज के पहली पारी के दौरान जोमेल वारिकन को एक ऑफ स्पिन गेंद पर आउट किया। वारिकन पूरी तरह से बीट हो गए और वो बोल्ड हो गए। इसके बाद साजिद खान ने अलग तरह से सेलिब्रेट किया। उन्होंने जॉन सीना का स्टाइल कॉपी किया। वारिकन ने साजिद खान के इस अंदाज का जवाब आखिरी पारी में दिया।
🚨 THE HISTORIC MOMENT. 🚨 – Jomel Warrican doing 'You can't see me' in front of Sajid Khan after scripting history. 🙇♂️pic.twitter.com/8ogkiTJvPq — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 27, 2025
उन्होंने साजिद खान को बोल्ड करके वेस्टइंडीज को 34 साल बाद पाकिस्तान की घरती पर जीत दिला दी। उसके बाद साजिद खान को उसी के अंदाज में जवाब दिया। साजिद खान की तरह ही जॉन सीना वाला सेलिब्रेशन किया। साजिद खान ने जो किया उसे वारिकन ने वापस सूध समेत लौटा दिया। जिसके बाद साजिद खान की बोलती बंद हो गई। पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए। जिसमें मोती ने शानदार अर्धशतकीय पारी के सहारे 55 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 6 विकेट चटकाए। वहीं पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 154 रनों पर आउट हो गई। इससे वेस्टइंडीज को पहली पारी में 9 रनों की बढ़त मिली। उसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए 244 रन बनाए। इसी के साथ पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि पाकिस्तान की टीम 133 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को 120 रनों से जीत हासिल कर ली है।