जोमेल वारिकन (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रनों से हराया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पाकिस्तान के मुकाबला भले ही जीत लिया हो, लेकिन वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन ने पाकिस्तान धरती पर एक इतिहास रच दिया। उन्होंने एक पारी में 7 विकेट चटकाए। पांच विकेट हॉल लेने वाले पाकिस्तान में 66 साल बाद पहले वेस्टइंडीज गेंदबाज बने।
जोमेल वारिकन वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में पांच विकेट हॉल पूरा किया। इस मामले में उन्होंने 66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले 1959 में वेस्टइंडीज के स्पिनर सन्नी रामीधीन ने पाकिस्तान में खेलते हुए 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। उसके अलावा वारिकन ने कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वारिकन पाकिस्तान में दस विकेट लेने वाले पांचवें विदेशी गेंदबाज हैं और वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज हैं।
उसके अलावा वारिकन पाकिस्तान में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे गेंदबाज बने। रवि रत्नायके और कपिल देव ने एक पारी में 8 विकेट लिए थे। वहीं जोमेल ने 7 विकेट लेकर इस सूची में स्थान बनाने वाले तीसरे गेंदबाज बने। पाकिस्तान में कोई भी विदेशी गेंदबाज ने 1990 के बाद 7 विकेट नहीं लिया था। जोमेल वारिकेन ने 35 सालों के बाद यह कारनामा करके दिखाया है। उसके अलावा भी उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया।
8/83 – रवि रत्नायके (श्रीलंका बनाम पाक) – सियालकोट, 1985
8/85 – कपिल देव (IND vs PAK) – लाहौर, 1983
7/32 – जोमेल वारिकन (वेस्टइंडीज बनाम पाक) – मुल्तान, 2025
7/52 – क्रिस प्रिंगल (न्यूजीलैंड बनाम पाक) – फैसलाबाद, 1990
7/66 – फिल एडमंड्स (इंग्लैंड बनाम पाक) – कराची, 1978
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
9/95 – जैक नोरिगा (भारत के खिलाफ) – पोर्ट ऑफ स्पेन, 1971
8/29 – लांस गिब्स (भारत के खिलाफ) – बारबाडोस, 1962
8/49 – देवेंद्र बिशू (पाकिस्तान के खिलाफ) – दुबई, 2016
8/60 – रोस्टन चेज़ (इंग्लैंड के खिलाफ) – बारबाडोस, 2019
8/104 – अल्फ वैलेंटाइन (इंग्लैंड के खिलाफ) – मैनचेस्टर, 1950
7/32 – जोमेल वारिकन (पाकिस्तान के खिलाफ) – मुल्तान, 2025