जसप्रीत बुमराह (सौजन्यः एक्स)
नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के वो खिलाड़ी है, जिन्होंने अपने दम पर भारत को कई मुकाबले जीताए हैं। कई मौकों पर बुमराह ने भारत को वहां से मैच निकालकर दिया है, जहां से भारत का मुकाबला जीतना भी मुश्किल था। ऐसे में की बार यह सवाल तक उठते हैं कि अगला बुमराह कौन बनेगा। जिसका जवाब अब खुद बुमराह ने ही दे दिया है।
जसप्रीत बुमराह जब मीडिया से बात कर रहे थे, तब उनसे पुछा गया कि आपको कौन सा गेंदबाज लगता है कि एक दिन वह आगे चलकर जसप्रीत बुमराह बन सकता है। इस सवाल के जवाब में जसप्रीत बुमराह ने कहा- देखिए मुझे उम्मीद है कि हर कोई मुझसे बेहतर बनेगा। सिराज, अर्शदीप, भावेश, मुकेश आगे बढ़ो और और भी बेहतर करो।”
यह भी पढ़ें- AIFF के नए महासचिव ने दिया बड़ा बयान, बोले- फुटबॉल में कमाल करना हमारी प्राथमिकता
बुमराह का यह जवाब यह साबित करता है कि वह भरोसा करते हैं कि एक दिन यह गेंदबाज विश्व क्रिकेट में धमाल मचा सकते हैं। उन्होंने बता दिया है कि यह गेंदबाज काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। हालांकि जिन गेंदबाजों का नाम जसप्रीत ने लिया है वह सभी भारत के घातक गेंदबाजों में से एक हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचाया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट अपने नाम किए हैं। फाइनल मैच में भी उन्होंने कमाल दिखाया था और भारत के जीत तक जाने का रास्ता साफ किया था। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया था। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी बुमराह ने धमाल मचाया था। उस टूर्नामेंट में बुमराह के नाम 20 विकेट थे।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहतीं एलिसा हीली! बोलीं- यहां टूर्नामेंट कराना गलत
बता दें कि बुमराह ने साल 2016 में वनडे और टी20 में डेब्यू किया था। जबकि टेस्ट में बुमराह ने साल 2018 में एंट्री की थी। वनडे में बुमराह ने अब तक 89 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 149 विकेट ले चुके हैं। टी20 में बुमराह ने 70 मुकाबलों 89 विकेट हासिल किया है। इसके अलावा टेस्ट में बुमराह के नाम 36 मैच मैच में कुल 159 विकेट है।