जसप्रीत बुमराह (फोटो-सोशल मीडिया)
लीड्स: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में 83 रन देकर पांच विकेट चटकाए। रविवार (22 जून) को 83 रन देकर पांच विकेट लेने के साथ ही बुमराह SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बन गए। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा टेस्ट SENA देशों में बुमराह का 32वां टेस्ट मैच है और अब उनके नाम 150 विकेट हो गए हैं।
SENA देशों में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की सूची में बुमराह के बाद पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम (146), भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले (142), भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (130) और श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (125) का नाम शामिल है।
बुमराह ने इंग्लैंड में अब तक खेले गए 10 टेस्ट मैचों में 42 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैचों में 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया में 12 टेस्ट मैचों में 64 विकेट और दक्षिण अफ्रीका में खेले गए आठ टेस्ट मैचों में 38 विकेट लिए हैं।
देश | मैच | विकेट | सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े |
---|---|---|---|
ऑस्ट्रेलिया | 12 | 64 | 6/33 |
इंग्लैंड | 10 | 42 | 5/64 |
न्यूजीलैंड | 2 | 6 | 3/62 |
दक्षिण अफ्रीका | 8 | 38 | 6/61 |
लीड्स टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेना बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में 14वां और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 11वां पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है। दुनिया के किसी भी अन्य गेंदबाज ने WTC में बुमराह से ज़्यादा पांच विकेट नहीं लिए हैं। बुमराह ने 36 WTC मैचों में 11 पांच विकेट लिए हैं, जबकि पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 41 WTC मैचों में 11 पांच विकेट लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने की कपिल देव और अश्विन के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
बुमराह ने सबसे पहले जैक क्रॉली को पहले ओवर में आउट करके पहली सफलता दिलाई। उसके बाद बुमराह ने बेन डकेट को आउट किया। बेन डकेट के बाद बुमराह ने जो रूट को आउट करके तीसरी सफलता हासिल की। उसके बाद बुमराह ने क्रिस वोक्स और जोश टंग को बोल्ड करके अपना पांच विकेट पूरा किया। बुमराह ने 83 रन खर्च करके पांच विकेट चटकाए।