जसप्रीत बुमराह (फोटो-सोशल मीडिया)
लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर भारतीय टीम को 6 रनों की बढ़त दिला दी है। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने विदेशी जमीं पर सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज में कपिल देव की बराबरी कर ली है।
अश्विन ने भारत के लिए 41 WTC मैच खेले और 11 बार पांच विकेट लिए, जबकि बुमराह के नाम 36 WTC मैचों में 11 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है। बुमराह ने लीड्स के हेडिंग्ले में चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को 83 रन पर आउट कर दिया। डब्ल्यूटीसी में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह और अश्विन के बाद पैट कमिंस और नाथन लियोन का नंबर आता है, जिनके नाम 10-10 पांच विकेट हॉल हैं।
जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेते ही एक और उपलब्धि हासिल किया। वो भारत से बाहर 12 बार पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने। बुमराह ने यह कारनामा 34 टेस्ट में किया। जबकि यही कारनामा कपिल ने 66 टेस्ट में किया था। कपिल देव ने भी 12 बार पांच विकेट हॉल लिया था। वहीं उसके बाद इंशात शर्मा ने 9, जहीर खान ने 8 और इरफान पठान ने 7 बार भारत से बाहर पांच विकेट हॉल लिया था।
बुमराह ने सबसे पहले जैक क्रॉली को पहले ओवर में आउट करके पहली सफलता दिलाई। उसके बाद बुमराह ने बेन डकेट को आउट किया। बेन डकेट के बाद बुमराह ने जो रूट को आउट करके तीसरी सफलता हासिल की। उसके बाद बुमराह ने क्रिस वोक्स और जोश टंग को बोल्ड करके अपना पांच विकेट पूरा किया। बुमराह ने 83 रन खर्च करके पांच विकेट चटकाए।