वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह (फोटो- सोशल मीडिया)
आगामी 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसके लिए पहले ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर कदम रख दिया है। भारतीय टीम इस वक्त प्रैक्टिस मैच खेल रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संंन्यास के बाद टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी है।
युवा खिलाड़ियों के बीच टीम में जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी की मौजूदगी है। इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर वो ऐसा करते हैं तो पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम को पीछे छोड़ देंगे। जिसके बाद विश्व क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम हो जाएगी।
पाकिस्तान के पूव दिग्गज तेज गेंदबाज एशिया के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने सेना देशों में सबसे ज्यादा विकेट लिए हो। सेना (SENA) देश इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को कहा जाता है। इन देशों में वसीम अकरम के नाम कुल 146 विकेट हैं। इसके लिस्ट में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर हैं।
जसप्रीत बुमराह ने सेना देशों में कुल 145 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। इस हिसाब से जसप्रीत बुमराह को पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह के लिए इंग्लैंड सीरीज में दो विकेट लेना कोई बड़ी बात नहीं है। माना जा रहा है कि वो 20 जून से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ही वसीम अकरम का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे।
WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया खुलासा, जसप्रीत बुमराह के एक मैसेज ने…
सेना देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के ही दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम शामिल है। उन्होंने सेना देशों में कुल 141 विकेट अपने नाम किए हैं। लिस्ट में चौथा नंबर एक और भारतीय तेज गेंदबाज का है। ईशांत शर्मा ने वहां पर कुल 130 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम 125 विकेट हैं।