
संजू सैमसन, इरफान पठान और जितेश शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs South Africa 2nd T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद संजू को टीम से बाहर बैठना पड़ा, जिससे फैन्स नाराज नजर आए। सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल उठे और कई फैन्स ने चयन नीति को लेकर जमकर आलोचना की।
इस पूरे मुद्दे पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी राय रखी है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जितेश शर्मा को संजू सैमसन पर तरजीह देना मौजूदा हालात में सही फैसला है। इरफान के मुताबिक, संजू सैमसन ने अपने करियर में अधिकतर समय टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की है और अचानक उन्हें निचले क्रम में भेजना उनके लिए मुश्किल हो सकता है।
इरफान पठान ने स्पष्ट किया कि अगर टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर या उससे नीचे खिलाना चाहती है, तो आगे चलकर यह समस्या बन सकती है। उन्होंने कहा कि टॉप ऑर्डर में खेलने की आदत रखने वाले बल्लेबाज के लिए अचानक भूमिका बदलना आसान नहीं होता। हालांकि, एशिया कप में संजू ने बीच के ओवरों में खुद को ढालने की कोशिश जरूर की थी।
पठान का मानना है कि फिलहाल टीम इंडिया को जितेश शर्मा के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि बार-बार बदलाव करने से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास प्रभावित होता है और टीम कॉम्बिनेशन भी अस्थिर हो जाता है। हाल के मैचों में टीम मैनेजमेंट लगातार जितेश शर्मा को मौके दे रहा है, जो इस सोच को साफ करता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान शुरुआती दो मैचों में संजू सैमसन को मौका दिया गया था, लेकिन इसके बाद अगले तीन मुकाबलों में जितेश शर्मा को आजमाया गया। यह दिखाता है कि टीम मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों को परख चुका है और फिलहाल उसकी प्राथमिकता जितेश हैं।
संजू सैमसन के आंकड़े उनकी मजबूत दावेदारी को दिखाते हैं। साल 2024 में खेले गए 12 मैचों में उन्होंने 183 के शानदार स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे। साउथ अफ्रीका की धरती पर बतौर ओपनर भी उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था।
ये भी पढ़ें- IND vs SA मुल्लांपुर पिच रिपोर्ट: चौके-छक्कों की बौछार या कहर बरपाएंगे गेंदबाज, कैसा रहेगा मिजाज?
एशिया कप 2025 में संजू को मिडिल ऑर्डर में भेजा गया, जहां ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई। इसके बावजूद संजू ने खुद को साबित किया और जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की। ऐसे में उनके समर्थकों का मानना है कि उन्हें लगातार मौके मिलने चाहिए। जितेश शर्मा और संजू सैमसन के बीच चयन को लेकर बहस जारी है। एक तरफ टीम का संतुलन और भूमिका की स्पष्टता है, तो दूसरी ओर संजू का हालिया प्रदर्शन। आने वाले मुकाबलों में टीम मैनेजमेंट किस दिशा में जाता है, इस पर सबकी नजर बनी रहेगी।






