इरफान पठान और शाहिद अफरीदी (फोटो- सोशल मीडिया)
Irfan Pathan: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसके पीछे का कारण उनका हाल में आया एक इंटरव्यू हैं। इस दौरान उन्होंने अपने करियर में घटी घटनाओं पर कई बड़े खुलासे किए हैं। जिसमें आईपीएल कमेंट्री में बाहर होने से लेकर पाकिस्तानी टीम के साथ हुई घटनाओं का जिक्र किया है। इरफान पठान ने इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान टीम पर कई बड़े खुलासे किए हैं।
इरफान ने बताया है कि साल 2006 के वक्त उनकी शाहिद अफरीदी के साथ फ्लाइट में लड़ाई हुई। इस दौरान शाहिद के साथ उनकी एक मुद्दे को लेकर कई देर तक बात हुई। अक्सर मैदान पर बाहर उनकी शाहिद के साथ भिड़ंत हो जाती थी। वैसे कई बार इरफान पठान पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पर भारी पड़े हैं। आइए जानते हैं उन्होंने इंटरव्यू में पाकिस्तान टीम और उसके खिलाड़ियों के बारे में क्या कहा?
हाल में ही इरफान पठान ने ‘द लल्लनटॉप’ को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पर बात करते हुए कहा है कि “साल 2006 के दौरे में हम कराची से लाहौर की फ्लाइट से जा रहे थे। दोनों टीमें साथ में ही यात्रा कर रही थीं। अफरीदी आए और मेरे सिर पर हाथ रखकर मेरे बाल बिगाड़ दिए।” इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा “कैसे हो बच्चे?” इसका जवाब देते हुए मैंने कहा “तुम कब से मेरे बाप हो गए।”
When Irfan Pathan Owned Shahid Afridi: Former India Star Recalls Heated Exchange With Pakistan Legend#IrfanPathan #shahidafridi #INDvsPAK
Read more at: https://t.co/lapoM8glp6 pic.twitter.com/qwXQUurkkz
— myKhel.com (@mykhelcom) August 16, 2025
इसके आगे इरफान ने कहा- “उस वक्त में अब्दुल रज्जाक मेरे साथ बैठे थे। मैंने उनसे पूछा कि यहां किस तरह का मांस मिलता है? उन्होंने मुझे कई तरह के मांस के बारे में बताया। फिर मैंने पूछा कि क्या कुत्ते का मांस मिलता है? अफरीदी वहीं बैठे थे। रज्जाक यह सुनकर चौंक गए और बोले, अरे इरफान पठान, तुम ऐसा क्यों कह रहे हो? मैंने कहा अफरीदी कुत्ते का मांस खाया है, बहुत देर से भौंक रहा है। इसके बाद अफरीदी कुछ नहीं बोल सका।”
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड क्रिकेट में बड़ा बदलाव! 21 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, अनुभव सिर्फ 13 मैचों का
अगर बात करें इरफान पठान का शाहिद अफरीदी के खिलाफ रिकॉर्ड की तो उन्होंने इस खिलाड़ी को कुल 11 बार आउट किया है। वैसे भी इरफान पठान को पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। बल्लेबाजी में भी इरफान ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 807 रन रन बनाए हैं। इसमें एक बेहतरीन शतक भी शामिल है। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 67 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।