भुवनेश्वर कुमार (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज रविवार को दिन में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल करने में कामयाब रही। हालांकि, मैच में आरसीबी के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
दरअसल, आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच 28वां मुकाबला खेला गया। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ। इस मैच में आरसीबी के लिए खेलते हुए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जब मैदान पर गेंदबाजी करने उतरे तो उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
वैसे तो भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने कुल 452 टी20 मैच खेले हैं। हालांकि, अब भुवनेश्वर कुमार ने भी धमाल मचा दिया है। उन्होंने आज राजस्थान के खिलाफ अपना 300 टी20 मैच खेला। वह भारत के लिए अब तक 300 टी20 मैच खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने 300 टी20 मैचों में 24.92 की औसत से अब तक 316 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। जिसमें उन्होंने 5 बार पांच विकेट हॉल किया है। भुवनेश्वर कुमार का टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चार रन देकर 5 विकेट लेने का है। भुवनेश्वर के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का हैं, जिन्होंने अब तक 291 मैच खेले हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टीम की ओर से खेल रहे हैं, जिसमें उन्हें इस सीजन में अब तक 5 मैच खेलने का मौका मिला है। जहां उन्होंने 24.83 की औसत से कुल 6 विकेट लिए हैं। मौजूदा सीजन में भुवनेश्वर का इकॉनमी रेट 7.84 रहा है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में बेंगलुरु ने राजस्थान को 9 विकेट से हरा दिया है। आरसीबी की यह आईपीएल के 18वें सीजन में चौथी जीत है। राजस्थान ने बेंगलुरु को 173 रनों का टारगेट दिया था। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 75 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी खराब चली गई।