रियान पराग (सोर्स- सोशल मीडिया)
Riyan Parag Fine For Slow Over Rate: रियान पराग की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 में दो मुकाबले हारने के बाद आखिरकरा पहली जीत मिल ही गई है। राजस्थान ने बीते रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 रनों से जीत दर्ज कर इस सीजन में अपना खाता खोल लिया है। हालांकि, जीत के साथ ही रियान के लिए बुरी खबर भी आई है।
दरअसल, राजस्थान ने गुवाहाटी में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हरा दिया। इस तरह आरआर के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग पर पर भारी जुर्माना लगाया गया है। चेन्नई के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिए उन पर यह जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल ने रविवार को एक बयान में कहा कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 11वें मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। बयान के अनुसार, आईपीएल आचार संहिता के न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित नियम 2.2 के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए रियान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Riyan Parag has been fined 12 Lakhs for the Slow Over-rate against Chennai Super Kings 🏆 pic.twitter.com/TRz1C1t6uU — Johns. (@CricCrazyJohns) March 31, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2025 में यह पहली बार नहीं है जब किसी कप्तान पर धीमी ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया हो। रियान पराग से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी जुर्माना लग चुका है। उन पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया था।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि संजू सैमसन के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान हैं। यही वजह है कि संजू अब तक राजस्थान के लिए सिर्फ इम्पैक्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आए हैं, जबकि ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका में नजर आए हैं। राजस्थान रॉयल्स अब अपने चौथे मैच में 5 अप्रैल को मुलनपुर में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। इस मैच में संजू सैमसन के कप्तान के तौर पर टीम में वापसी कर सकते हैं।