स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 का रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को जारी करना है। ऐसे में गुजरात टाइंट्स के कप्तान शुभमन गिल ने पैसे से पहले अपनी टीम को प्राथमिकता दी है। गुजरात टाइंट्स ने राशिद खान को रिटेन करने का फैसला कर लिया था। अब पेंच फंस रही थी कप्तान शुभमन गिल को लेकर। हालांकि शुभमन गिल ने अपने वेतन में कटौती की और टीम ने उन्हें भी बरकरार रखने का फैसला कर लिया है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुभमन गिल ने गुजरात टाइट्ंस से राशिद खान को अपने पहले रिटेंशन के रूप में रखने के लिए कहा है। फ्रेंचाइजी के लिए रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी स्टार स्पिनर राशिद खान होंगे, इसके बाद गिल, साई सुदर्शन और दो अनकैप्ड (जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ियों राहुल तेवतिया और शाहरूख खान को टीम रिटेन कर सकती है। अगले महीने होने वाली बड़ी नीलामी में फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच कार्ड के जरिए एक और खिलाड़ी को अपने साथ बरकरार रखने का मौका होगा।
शुभमन गिल ही गुजरात के कप्तान बने रहेंगे। टाइटंस ने 2022 सत्र से पहले गिल को 8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। गिल के बड़ी नीलामी से पहले कम वेतन लेने पर राजी होने के बाद राशिद खान फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे रिटेन होने वाले खिलाड़ी होंगे। अभी यह नहीं पता है कि राशिद और गिल को कितना दिया जाएगा। हालांकि पहले रिटेंशन को 18 करोड़, दूसरे रिटेंशन को 14 करोड़ और तीसरे रिटेंशन को 11 करोड़ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: वानखेड़े में लोहे को लोहे से काटेगी टीम इंडिया, क्लीन स्वीप बचाने के लिए बनाया मास्टर प्लान
शुभमन गिल को पिछले साल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी सौंपी गई थी। हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस में ट्रेड किए जाने के बाद गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी थी। हार्दिक पांड्या ने पहले सीजन में टीम को चैंपियन बनाया। वहीं दूसरे सीजन में टीम उपविजेता रही थी।
पिछले साल गुजरात टाइटन्स के कप्तान के रूप में शुभमन गिल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उनके कप्तानी के दौरान टीम टॉप-4 में जगह भी नहीं बना सकी। उन्हें पिछले साल कई मैच जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।
शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए मुख्य बल्लेबाज है। वह आईपीएल में टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2022 में 482, आईपीएल 2023 में 890 और आईपीएल 2024 में 426 रन बनाए। उम्मीद है कि इस बार भी शुभमन का बल्ला चलेगा और गुजरात ने जो भरोसा जताया है वो उसपर खड़े उतरेंगे।
राशिद खान के पहले रिटेंशन होने का मतलब है कि लेग स्पिनर को 18 करोड़ रुपये से ज़्यादा मिलेंगे। राशिद खान इस रकम के वाकई में हकदार हैं। वह विश्व क्रिकेट में टॉप स्पिनरों में से एक हैं। राशिद खान गुजरात टीम के गेंदबाजी के मुख्य सदस्य हैं। उन्होंने 45 मैचों में 56 विकेट लिए हैं।