
आईपीएल ट्रॉफी (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भले ही चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हो गई है लेकिन फैंस का रोमांच कम नहीं होने वाला है। अब 22 मार्च से दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने वाला है। हालांकि इसके शुरू होने से पहले स्वास्थ्य मंत्रायस ने आईपीएल के चेयरमैन को एक चिट्ठी लिखी है।
22 मार्च से आईपीएल शुरू होने वाला है। जिसके लिए सभी टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इस बार आईपीएल के मुकाबले होम एंड अवे फॉर्मेट में खेले जाएंगे। लेकिन इसके शुरू होने से पहले स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल को पत्र लिखकर आईपीएल के दौरान सरोगेट विज्ञापन और बिक्री सहित तंबाकू और शराब के विज्ञापनों को रोकने लगाने की मांग की है।
पत्र में लिखा गया है कि भारत में कैंसर, फेफड़ों की बीमारी, चिंता और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। धूम्रपान और शराब इन बीमारियों के बढ़ने का मुख्य कारण हैं। तंबाकू से होने वाली मौतों के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। यहां हर साल शराब की वजह से करीब 14 लाख लोगों की मौत होती है। ऐसे में आईपीएल के दौरान इन विज्ञापनों से परहेज किया जाए।
चिट्ठी में आगे लिखा है कि इस साल आईपीएल 22 मार्च से शुरू हो रहा है। यह देश में देखा जाने वाला सबसे बड़ा खेल आयोजन है। इस मंच के जरिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तंबाकू और शराब को बढ़ावा दिया जाता है। ऐसे में आईपीएल को स्टेडियम परिसर के अंदर और बाहर तंबाकू और शराब के विज्ञापनों के प्रदर्शन पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए। इन विज्ञापनों को न केवल आईपीएल स्टेडियम में बल्कि टेलीविजन प्रसारण के दौरान भी प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। यानी इस दिन टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला जाएगा, जोकि कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 25 मई को होगा। इस बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ मैच हैदराबाद और कोलकाता में होंगे। क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच भी इसी मैदान पर होगा। जबकि क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच हैदराबाद में होंगे।






