प्रियांश आर्य (सोर्स- एक्स)
PBKS vs CSK, Priyansh Arya: आईपीएल 2025 में आज 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में प्रियांश आर्य ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर केवल 39 गेंदों में 102 रन बना लिया है।
प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को जमकर धोया है। उन्होंने दिग्गज गेंदबोजों के खिलाफ हवाईफायर करके अपना शतक जड़ दिया है। वह केवल 39 गेंदों में शतक जड़कर दूसरे सबसे तेड सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। यह उनका आईपीएल का पहला शतक है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने पहले केवल 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। प्रियांश ने अश्विन की गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया था। जबकि मथीशा पथिराना के ओवर में उन्होंने शतक पूरा किया है।
MAIDEN IPL CENTURY BY PRIYANSH ARYA. 🤯👏
– 6,6,6,4 VS PATHIRANA TO BRING UP A 39 BALL HUNDRED. A CRAZY INNINGS BY ARYA VS CSK. 🙇♂️🔥 pic.twitter.com/b2Ur1TOVgW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 8, 2025
प्रियांश शुरू से ही शानदार लय में नजर आए थे। उन्होंने दमदार छक्के के साथ मैच की शुरुआत की। प्रियांश ने खलील अहमद के ओवर में 17 रन ठोककर अपने इरादे साफ कर दिए। इसके बाद 24 साल के युवा बल्लेबाज ने मुकेश चौधरी और अश्विन के खिलाफ भी दमदार शॉट लगाए। उसके बाद पथिराना को भी उन्होंने जमकर धोया। हालांकि, उनकी पारी 103 रन पर खत्म हो गई, उन्हें नूर अहमद ने पेवलियन का रास्ता दिखाया।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रभसिमरन सिंह को मुकेश चौधरी ने बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी महज 9 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि मार्कस स्टोइनिस के खाते में 4 रन आए।