भारत और इंग्लैंड अंडर-19 का दूसरा वनडे मैच (फोटो- @BCCI)
भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 का दूसरा वनडे मुकाबला इंग्लिश टीम की जीत के साथ खत्म हुआ। ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा। वहीं, भारत के स्टार युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी भी चर्चा का विषय रही। हांलाकि उनका ये पारी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सका। वैभव के अलावा टीम इंडिया के लिए विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार और कनिष्क चौहान के बल्ले से भी रन देखने को मिले।
वहीं, इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के लिए जीत में कप्तान थॉमस रो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपने बल्लेबाजी से इंडिया की जीत वाले सपने पर पानी फेर दिया। सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने एक विकेट से अपने नाम कर लिया।
दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रो ने टॉस जीता। टॉस जीतकर उन्होंने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 291 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से मुकाबले में चार खिलाड़ी अर्धशतक बनाने से चूक गए।
भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए। वहीं, विहान मल्होत्रा ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। उन्होंने ये रन 68 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। इसके अलावा राहुल कुमार ने 47 गेंदों में 47 रन और कनिष्ट चौहान 40 गेंदों में 45 रन की पारी खेली।
गोली मारी राम को-लगी घनश्याम को! जब क्रिकेट के मैदान में लगे 1 तीर से 2 निशाने
भारत के साथ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को इंग्लैंड ने एक विकेट रहते अपने नाम किया। ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इसी कारण से आखिरी ओवर तक नतीजा सामने नहीं आ पाया। अंतिम ओवर में सेबस्टियन मॉर्गन के चौके ने इंग्लिश टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रो ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी के चलते इंग्लैंड ने दूसरा मुकाबला जीत लिया।