भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 के बीच भारत की महिला टीम के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय महिला टीम को इस जून महीने के अंत में इंग्लैंड का दौरान करना है। इस दौरान टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसी बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 28 जून से होने वाली है। दूसरी तरफ वनडे सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई को खेला जाना है। कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में कुल 8 मुकाबले खेले जाने हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए अनुभवी हरमनप्रीत कौर टीम की अगुवाई करेंगी। वही, बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इस सीरीज में भारतीय टीम में कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। अब देखना होगा इसमें से कितने खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज में डेब्यू करेंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया दोनों सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के हवाले से कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। ऐलान की गई टीम में टी20 फॉर्मेट में शैफाली वर्मा और स्नेह राणा की वापसी हुई है। वहीं, श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह जैसी खिलाड़ी चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। बता दें कि इससे पहले ट्राई सीरीज में ये दोनों टीम का हिस्सा नहीं थी। इसके पीछे का कारण उनकी चोट है।
टी20: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
वनडे: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन दौओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।