विराट कोहली और नीरज चोपड़ा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट प्रेमियों की कोई कमी नहीं है। आज के समय में बच्चा-बच्चा क्रिकेट का फैन है। लोग क्रिकेटर्स को अपना इंस्पिरेशन मानने लगे हैं। उनके फैन बेस की कई कमी नहीं है। क्रिकेट के खिलाड़ी भी इन सब वजहों से काफी शानदार कमाई कर लेते हैं। जिसमें सबसे पहला नाम भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को आता है। हालांकि इस लिस्ट में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा भी पीछे नहीं हैं।
दरअसल, क्रिकेट का फैन बेस भारत में शानदार होने की वजह से अन्य खेल से जुड़े एथलीट के लिए पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इन सब मुश्किलों को पार करते हुए नीरज चोपड़ा ने अपनी ब्रांड वैल्यू बड़े-बड़े नामी क्रिकेटर्स से भी ज्यादा कर ली है। तो चलिए जानते हैं टॉप 5 में किन खिलाड़ियों का नाम है…
Brand value of Indian Athletes:
1. Virat Kohli- 1,912cr.
2. MS Dhoni- 766cr.
3. Sachin Tendulkar- 766cr.
4. Rohit Sharma – 344cr.
5. Neeraj Chopra- 335cr.– The meteoric rise of Neeraj. 🐐
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 23, 2024
भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ब्रांड वैल्यू की लिस्ट में सबसे आगे हैं। क्रॉल सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट की मानें तो विराट कोहली धीरे-धीरे भारत के सबसे अमीर सेलिब्रिटी बनने की ओर हैं। उनका इनकम सोर्स क्रिकेट, स्पॉन्सरशिप, एड शूट करना और बिजनेस इन्वेस्टमेंट समेत कई अन्य चीज है। वह प्यूमा, मिंत्रा और ऑडी समेत कई ग्लोबल कंपनियों का ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। आज के समय में उनकी ब्रांड वैल्यू भारतीय करेंसी में 1,900 करोड़ रुपये है।
इस लिस्ट में दूसरा नाम एमएस धोनी का है, जो लगभग पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी वैल्यू बहुत है। वह कई बड़ें कंपनियों में पैसे इन्वेस्ट करते हैं। साथ ही उन्हें इसी साल फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोन ने अपना ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया है। वह मास्टरकार्ड, सियाराम से लेकर ड्रीम 11 जैसी ब्रांड्स के साथ जुड़े रहे हैं। इस समय उनकी ब्रांड वैल्यू फिलहाल 800 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा बनने वाले हैं ‘पापा’! पत्नी रितिका सजदेह के साथ जमकर किया डांस- वीडियो
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। वह BMW, एडीडास जैसी कंपनियों से जुड़े हैं। सचिन रियल एस्टेट में भी इन्वेस्ट करते हैं। जबकि बांद्रा में उनका बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। सचिन की ब्रांड वैल्यू अभी 766 करोड़ रुपये है।
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। रोहित अभी टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं और ए+ कैटेगरी में आने की वजह से बीसीसीआई उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये की तंख्वाह देता है। वहीं उनके बैट पर जो सीएट कंपनी का स्टिकर लगा होता है वह उन्हें सालाना 4 करोड़ रुपये देती है। वहीं कई अन्य ब्रांड और बिजनेस इनवेस्टमेंट को जोड़कर ‘हिटमैन’ की ब्रांड वैल्यू 344 करोड़ रुपये बताई गई है।
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ खतरनाक साबित होंगे कैमरून ग्रीन! बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में निभाना सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका
क्रिकेट के खिलाड़ियों के इतर भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा भी पीछे नहीं हैं। उनकी पिछले साल ब्रांड वैल्यू 300 करोड़ से कम थी। लेकिन पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर अपनी वैल्यू बढ़ा ली है। उसके बाद कई नई कंपनियों ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है। वहीं ओलंपिक्स में घड़ियों के लक्जरी ब्रांड ‘ओमेगा’ ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया था। ऐसे में उन्होंने हार्दिक पांड्या समेत कई दिग्गजों खिलाड़ियों को छोड़कर आगे निकल गए हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू 335 करोड़ है।