रोहित शर्मा और रितिका सजदेह (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय ब्रेक पर हैं। वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। ऐसे में अब उनका एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ जमकर ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके लेकर कुछ लोग यह दावा करने लगे हैं कि जल्द ही रोहित के घर खुशखबरी आने वाली है।
दरअसल, सोशल मीडिया रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहे हैं। उनका यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। हर कोई इस वीडियो के बारे में ही बात कर रहा है। कई लोगों का मानना है कि जल्द ही रोहित के घर खुशियां आने वाली है। हालांकि इसे लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं है।
It’s now officially confirmed that Baby Hitman is coming soon 🥳🥳🥳
Let’s dance 🕺🏻💃🏻 pic.twitter.com/gbv3vfBs8M
— 𝐂𝐡𝐚𝐢𝐭𝐡𝐮 🇮🇳 (@ChaitRo45) August 23, 2024
कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो काफी पुराना है। वहीं कई फैंस कह रहे हैं कि बेबी हिटमैन आने वाला है। लेकिन अब तक रोहित या रितिका ने इस अफवाह को लेकर किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की है। ऐसे में इस खबर को लेकर अभी कुछ भी कहना गलत होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लिया था। जहां उनका प्रदर्शन काफी शानदार था। उन्होंने पहले मुकाबले में 58 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 64 रन बनाए थे। फिर तीसरे वनडे में रोहित ने 35 रनों की पारी खेली थी। हालांकि फिर भी टीम इंडिया को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ खतरनाक साबित होंगे कैमरून ग्रीन! बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में निभाना सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत बांग्लादेश के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। जिसमें विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी टीम में शामिल हो सकते हैं। यह सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने वाली है। उससे पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में भी खेलते दिखाई देने वाले हैं।