भारतीय अंडर-19 महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला भारतीय महिला अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाने उतरेगी। भारत का अब तक का अभियान शानदार रहा है और उसने टूर्नामेंट में अपने सभी छह मैच जीते हैं।
निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से, मलेशिया को 10 विकेट से, श्रीलंका को 60 रन से, बांग्लादेश को आठ विकेट से, स्कॉटलैंड को 150 रन से और सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर विजयी अभियान जारी रखा है।
सलामी बल्लेबाज तृषा गोंगडी शानदार फॉर्म में हैं और छह पारियों में 66.25 की औसत से 265 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। तृषा ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम की है। वो अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनी है। उनकी सलामी जोड़ीदार और बाएं हाथ की बल्लेबाज जी कमलिनी ने उनका अच्छा साथ दिया है। वह छह पारियों में 45 की औसत से 135 रन बनाकर सूची में तीसरे स्थान पर हैं। लेकिन भारत के लिए चिंता का विषय मध्यक्रम के बल्लेबाज होंगे जिन्हें अभी तक खेलने का बहुत कम मौका मिला है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारतीय टीम ने गेंदबाजी विभाग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उसकी स्पिनर वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची पहले दो स्थान पर है। जहां वैष्णवी 3.40 की औसत से 15 विकेट लेकर सबसे आगे हैं, वहीं आयुषी ने प्रतियोगिता में अब तक 5.91 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। उम्मीद है कि यह जोड़ी फाइनल में भी यहां धीमे और टर्निंग विकेट पर अहम भूमिका निभाएगी।
भारत महिला अंडर-19 टीम: जी कमलिनी (विकेट कीपर), गोंगाडी तृषा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशीता वी जे, शबनम एमडी शकील, परुणिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा, भाविका अहिरे, द्रिथी केसरी, अनंदिता किशोर, सोनम यादव।