बल्लेबाजी के लिए जाते हुए क्रिस वोक्स (सोर्स- एक्स ICC)
Chris Woakes Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है। ओवल के मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मैच में भले ही इंग्लैंड की टीम को अंत में हार का सामना करना पड़ा लेकिन यहां क्रिस वोक्स ने ऐसा जज्बा दिखाया जो क्रिकेट इतिहास में बहुत कम देखने को मिलता है।
इस मुकाबले में जब टीम के 9 विकेट गिर चुके थे। इंग्लिश टीम को 17 रनों की दरकार थी। अब टीम के पास आखिरी खिलाड़ी के तौर पर क्रिस वोक्स बाकी थे। जिनका बायां कंधा मैच के पहले ही दिन डिस्लोकेट हो चुका था। वे पहली पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। लेकिन जब आखिरी दिन टीम को जरूरत पड़ी तो वे एक हाथ से ही बल्ला लेकर मैदान में कूद गए।
क्रिस वोक्स जब बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे तो न केवल दर्शकों ने खड़े होकर उनके साहस का अभिवादन किया बल्कि, भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ ने भी उनकी सरहना की। टी इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर इस भी इंग्लैंड के इस हरफनमौला खिलाड़ी का हौसला बढ़ाते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
Arm in a sling, Chris Woakes has arrived to the crease 😱 pic.twitter.com/D4QDscnfXE — Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 4, 2025
ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय क्रिस वोक्स के बाएं कंधे में चोट लग गई, जिसके कारण वोक्स को मैदान छोड़ना पड़ा। फिर वोक्स का कंधा अजीब तरह से मुड़ गया। मैदान छोड़ने से पहले यह तेज़ गेंदबाज़ काफी दर्द में नज़र आया।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली। सीरीज़ का पहला मैच लीड्स में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता था। फिर शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच को 336 रनों से अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: ओवल में चला मियां मैजिक, भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का घमंड, टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर
इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी करते हुए लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच को 22 रनों से जीत लिया। शृंखला के चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम हार के मुहाने पर जा खड़ी हुई थी, लेकिन वाशिंगटन सुंदर और रवीन्द्र जड़ेजा की लाजवाब शतक जड़ते हुए मुकाबले को ड्रा करवा दिया था। वहीं, अब इंडिया ने ओवल में जीत दर्ज की है।