सिराज, गिल और राहुल (फोटो-सोशल मीडिया)
India won the Oval Test by 6 runs: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज को 2-2 से बराबर किया। इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज का जादू चला। सिराज ने कुल 9 विकेट चटकाए।
केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 224 रनों पर समेट दिया। भारत के लिए करुण नायर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। करुण नायर ने 57 रन बनाए। उसके अलावा साई सुदर्शन ने 38, वाशिंगटन सुंदर ने 26, ध्रुव जुरेल ने 19, शुभमन गिल ने 21 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा जोश टंग ने 3 और क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लिए।
वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 247 रन बनाए। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 64, बेन डकेट ने 43, ओली पोप ने 22, जो रूट ने 29 और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट चटकाए। इंग्लैंड की पहली पारी में बढ़त के साथ मुकाबले को जीतने का मनोबल भी बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: DSP सिराज का कमाल, 1000+ गेंदें डालकर रचा इतिहास, इन दिग्गजों की सूची में शामिल
वहीं ओवल की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए सभी विकेट खोकर 396 रन बनाए। इंग्लैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए 374 रनों का स्कोर मिला। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 118 रनों की पारी खेली। वहीं उसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 53, वाशिंगटन सुंदर ने 53 और आकाश दीप ने 66 रन बनाए। इसके अलावा गिल ने 11, करुण नायर ने 17 और ध्रुव जुरेल ने 34 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 5, गस एटकिंसन ने 3 और जेमी ओवर्टन ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में 374 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 6 रनों से मुकाबले को गंवा दिया। हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद खेल भारत के पक्ष में जाने लगा। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। वहीं भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया। सिराज का साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया। प्रसिद्ध ने 4 विकेट चटकाए। इंग्लैंड को ओवल टेस्ट जीतने के लिए 374 रन बनाने थे। लेकिन भारतीय टीम के शानदार गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड 367 रनों पर ऑलआउट हो गया।