
सौरव गांगुली और गौतम गंभीर (फोटो- सोशल मीडिया)
Saurav Ganguly on Gautam Gambhir: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए बेहद निराशाजनक रहा। मुश्किल पिच पर खेले गए इस मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों 30 रन से हार झेलनी पड़ी। यह मैच तीन दिनों के भीतर ही समाप्त हो गया, जिससे भारतीय टीम की तैयारी और रणनीति पर कई सवाल खड़े हो गए। इस हार के बाद न केवल फैंस बल्कि कई पूर्व क्रिकेटर भी टीम के प्रदर्शन से नाराज़ दिखाई दिए।
भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खुलकर अपनी असहमति जताई। NDTV से बातचीत में गांगुली ने कहा कि गौतम गंभीर को टीम के खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा करना चाहिए और टेस्ट मैचों को पांच दिन तक चलने लायक बनाना चाहिए। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि उम्मीद है कोच गंभीर उनकी बातों को सुनेंगे। गांगुली का यह बयान साफ दिखाता है कि वे टीम की रणनीति और फैसलों से संतुष्ट नहीं हैं।
मैच के बाद कोच गौतम गंभीर ने पिच को लेकर उठ रही आलोचनाओं का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच बिल्कुल वैसी थी, जैसी टीम मैनेजमेंट ने मांग की थी। गंभीर ने बताया कि पिच पर बल्लेबाजों की तकनीक और मानसिक मजबूती की असली परीक्षा होती है। उनके अनुसार जो बल्लेबाज सही डिफेंस के साथ खेले, वे रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने क्यूरेटर सुजन मुखर्जी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने टीम की मांग के हिसाब से बेहतरीन विकेट तैयार किया।
मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत का सबसे बड़ा कारण कप्तान तेम्बा बावुमा की जुझारू बल्लेबाजी और साइमन हार्मर की बेहतरीन गेंदबाजी रही। बावुमा ने दबाव में नाबाद 55 रन बनाए और टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। वहीं ऑफ स्पिनर हार्मर ने पिच की मदद का फायदा उठाते हुए दोनों पारियों में लगातार विकेट लिए। भारत ने चौथी पारी में 124 रन का पीछा करते हुए 93 पर ही दम तोड़ दिया। टीम के कप्तान शुभमन गिल गर्दन में अकड़न के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके, जिससे भारतीय बल्लेबाजी और कमजोर पड़ गई।
ये भी पढ़ें: कोलकाता में Team India की बड़ी चूक, साउथ अफ्रीका ने 21 साल बाद फिर दुनिया को किया हक्का-बक्का
इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी। कोलकाता टेस्ट में मिली हार ने टीम इंडिया के लिए कई सवाल छोड़ दिए हैं, जिनका जवाब उसे अगले मैच में प्रदर्शन से देना होगा।






