
साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs South Africa 1st Test: कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को साउथ अफ्रीका ने रोमांचक लेकिन लो-स्कोरिंग मुकाबले में 30 रन से मात दी। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबला तीसरे ही दिन खत्म हो गया, जो पिच की कठिनाई और बल्लेबाजों के लगातार संघर्ष की कहानी खुद बयां करता है। कठिन परिस्थितियों में दोनों टीमों के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए और मैच में गेंदबाज पूरी तरह हावी रहे। भारत को चौथी पारी में केवल 124 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 35 ओवर में मात्र 93 पर ढेर हो गई।
इस मैच में भारत की ओर से सबसे अधिक रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाए, जिन्होंने 31 रनों की जुझारू पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल दूसरी पारी में गर्दन में चोट की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके, जिससे भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर और कमजोर दिखा। बाकी बल्लेबाजों ने भी हालात के हिसाब से खुद को ढाल नहीं पाए और विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।
साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट झटके और निर्णायक भूमिका निभाई। उनकी ही वजह से भारत दोनों पारियों में दबाव में रहा, और इसी दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में कप्तान टेम्बा बावुमा ने नाबाद 55 रन बनाकर टीम को 153 तक पहुंचाया और 123 रनों की अहम बढ़त दिलाई। गेंदबाजी में भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए, लेकिन टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह विफल रही।
इस टेस्ट में कुल मिलाकर केवल 594 रन बने। यह भारत में ऐसा टेस्ट है जिसमें चारों पारियों में परिणाम निकला हो और कुल संयुक्त स्कोर सबसे कम रहा हो। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2004 के वानखेड़े टेस्ट के नाम था, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 604 रन बने थे। उस मैच की तरह यह मुकाबला भी तीसरे दिन ही समाप्त हो गया।
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: ईडन गार्डन्स की हार ने बढ़ाई मुश्किलें, खिसक कर इस पोजिशन पर पहुंची टीम इंडिया
सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करने की होगी। टीम के लिए यह मुकाबला अब करो या मरो जैसा हो गया है।






