
टेंबा बावुमा (PIC Credit: X)
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रन से हार मिली थी। इस जीत के बाद टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में 0-1 से आगे है। अब गुवाहाटी में होने वाला दूसरा टेस्ट मुकाबला दोनों टीमों के लिए अत्यंत अहम साबित होने वाला है।
सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका इस मैच को जीतकर न केवल सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, बल्कि कप्तान टेंबा बावुमा के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का अवसर होगा। अगर बवुमा की टीम गुवाहाटी टेस्ट जीत जाती है, तो वे पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाले एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी कप्तान होने का गौरव हासिल किया था।
1999-2000 में दक्षिण अफ्रीका हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में भारत दौरे पर आई थी। उस समय सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के कप्तान थे। क्रोनिए की रणनीति और नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ने 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज को 0-2 से अपने नाम किया था। यही वह रिकॉर्ड है जिसे टेंबा बवुमा अब 24 साल बाद बराबर करने की दहलीज पर खड़े हैं।
दक्षिण अफ्रीका की जीत से इतिहास दोबारा दोहराया जा सकता है
अगर दक्षिण अफ्रीका गुवाहाटी टेस्ट में जीत हासिल करती है, तो सीरीज तो उसके नाम होगी ही, साथ ही बवुमा क्रोनिए के बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान भी बन जाएंगे। कोलकाता टेस्ट में जीत हासिल करके बवुमा टीम के भारत में 15 साल से चले आ रहे टेस्ट जीत के सूखे को पहले ही खत्म कर चुके हैं। ऐसे में गुवाहाटी में उनका इरादा इस ऐतिहासिक सफलता को और भी खास बनाने का होगा।
ये भी पढ़ें: क्या मैं हरमनप्रीत हूँ, जो स्टंप मारूँगी… शर्मनाक आरोपों पर सफाई देते हुए बांग्लादेशी कप्तान का बेतुका बयान
टेंबा बावुमा टेस्ट क्रिकेट में अब तक एक अत्यंत सफल कप्तान साबित हुए हैं। उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। बवुमा ने कुल 11 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाली है, जिनमें से 10 मुकाबले दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में रहे हैं, जबकि एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ है। उनकी आक्रामक रणनीति, स्थिर नेतृत्व और टीम के प्रति विश्वास ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट फॉर्मेट में नई मजबूती दी है।






