
निगार सुल्ताना और हरमनप्रीत कौर (फोटो- सोशल मीडिया)
Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इन दिनों अपनी बेहतरीन लीडरशिप के लिए सुर्खियों में हैं, खासकर महिला वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को खिताब जिताने के बाद। हालाँकि, इस बीच बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने हरमनप्रीत कौर को लेकर एक विवादास्पद और बेतुकी टिप्पणी की है, जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को खासा नाराज कर दिया है।
निगार सुल्ताना खुद अपनी ही जूनियर साथी खिलाड़ी जहांआरा आलम द्वारा लगाए गए गंभीर मारपीट के आरोपों का सामना कर रही हैं। जहांआरा के इस खुलासे के बाद क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई थी। अपने ऊपर लगे इन आरोपों पर सफाई देते हुए निगार सुल्ताना ने डेली क्रिकेट को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने इन सभी बातों का पूरी तरह खंडन किया और आरोपों को खारिज किया। सुल्ताना ने आरोपों पर सफाई देते हुए टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के एक पुराने वाक्य का उदाहरण दिया, जो अब विवाद का कारण बन गया है।
अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निगार सुल्ताना ने कहा, “उन्होंने कभी किसी खिलाड़ी को नहीं मारा है। मैं ऐसा क्यों करूंगी? अपने पर्सनल टाइम में मैं बैट को कहीं रख दूं या हेलमेट पर मार दूं, तो वो मेरी पर्सनल बात है।”
इसके बाद, निगार सुल्ताना ने हरमनप्रीत कौर का उदाहरण देते हुए कहा, “क्या मैं हरमनप्रीत हूं, जो स्टंप्स पर बैट से मारती फिरूं। आप टीम के किसी खिलाड़ी से भी पूछ सकते हैं कि क्या मैंने किसी को मारा है।” बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी निगार सुल्ताना के प्रति अपना पूरा भरोसा जताया है और कहा है कि वे अपनी टीम की कप्तान के साथ खड़े हैं।
निगार सुल्ताना ने हरमनप्रीत कौर का नाम इसलिए लिया, क्योंकि साल 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने गुस्से में स्टंप्स पर बैट मारा था। दरअसल, अंपायर ने हरमनप्रीत को LBW आउट दिया था, जिससे वह बेहद नाराज थीं। अंपायर के फैसले से असहमति जताते हुए उन्होंने गुस्से में स्टंप्स पर बैट मार दिया था। वह मुकाबला टाई हो गया था और भारत को सीरीज 1-1 से साझा करनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें: कोच गंभीर की जिद या कप्तान गिल की मनमानी? Team India को एक्सपेरिमेंट क्यों पड़ रहे भारी!
निगार सुल्ताना ने इसी घटना का ज़िक्र करते हुए हरमनप्रीत कौर पर यह टिप्पणी की है, जिससे यह पूरा मामला अब दो कप्तानों के बीच एक बड़ा विवाद बन गया है। भारतीय फैंस इसे एक अनावश्यक और बेतुकी टिप्पणी मानकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।






