
डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रीट्जके (फोटो सोर्स- @ProteasMenCSA)
South Africa Created History by Defeating India in Raipur: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। शानदार बल्लेबाजी के बावजूद भारतीय गेंदबाज इस लक्ष्य की नहीं बचा पाए। साउथ अफ्रीका ने मजबूत और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंद व 4 विकेट शेष रहते इस विशाल लक्ष्य को चेज कर लिया। भारत की हार की सबसे बड़ी वजह गेंदबाजों का फीका प्रदर्शन रहा, जबकि अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 350+ के रिकॉर्ड टारगेट को आसानी से हासिल कर टीम को यादगार जीत दिलाई।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे में अपना अब तक का सबसे बड़ा विदेशी रन चेज कर इतिहास रच दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन अफ्रीकी टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट और 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। यह घर से बाहर रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत साबित हुई। इससे पहले विदेशी सरज़मीं पर सबसे बड़ा सफल चेज ऑस्ट्रेलिया ने भारत में किया था। अब यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज हो गया है, जिससे टीम का आत्मविश्वास भी चरम पर पहुंच गया है।
साउथ अफ्रीका ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 4 विकेट से हराते हुए एक ऐतिहासिक मुकाबला दर्ज किया। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 720 रन बनाए, जो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त स्कोर है।
It’s raining runs in this ODI series! 💥⚡ The fans have been treated to two record-breaking, high-scoring thrillers. Which team will bag the series decider? 👀#INDvSA 3rd ODI 👉 SAT, 6th DEC, 12:30 PM pic.twitter.com/2Lz3aXUvPv — Star Sports (@StarSportsIndia) December 3, 2025
इससे पहले दोनों टीमों ने रांची में खेले गए पहले वनडे में 681 रन बनाए थे। वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा संयुक्त रन बनाने का रिकॉर्ड हालांकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिन्होंने 2006 में जोहान्सबर्ग में कुल 872 रन बनाए थे। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 434 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने 438 रन बनाकर चेज कर लिया था।
इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाज एडन मार्करन ने मैच जीताऊ शतकीय पारी खेली। उन्होंने मुश्किल वक्त में साउथ अफ्रीका के लिए 98 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए। कुल मिलाकर मार्करम ही साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे। मार्करम के अलावा मैथ्यू ब्रीट्ज्की और कप्तान डेवाल्ड ब्रेविस ने अर्धशतकीय पारी खेली। ब्रीट्ज्की ने 64 में 68 रन तो डेवाल्ड ब्रेविस ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कप्तान टेब्मा बावुमा ने 46 रन की पारी खेली। अंत में कॉर्बिन बॉश 26 और केशव महाराज 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
South Africa pull off joint-highest run chase in ODIs against India to make it 1-1! 👏 Back-to-back high-scoring thrillers, the series decider awaits in Vizag 🔥#INDvSA 3rd ODI 👉 SAT, 6th DEC, 12:30 PM pic.twitter.com/LahKkDbpJL — Star Sports (@StarSportsIndia) December 3, 2025
इस मुकाबले में टीम इंडिया की हार का प्रमुख कारण उसके गेंदबाज रहे। 358 रन जैसे विशाल स्कोर को न बचा पाना टीम इंडिया की लाचार गेंदबाजी को दर्शाता है। इस मुकाबले में भारत के सबसे महंगे गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे। उन्होंने 8.2 ओवर में 9.80 की इकोनॉमी के साथ 82 रन लुटाए। वहीं, वो दो विकेट लेने में भी कामयाब रहे। वहीं, कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 78 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को 2 व हर्षित राणा को 1 विकेट मिला।
टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार स्कोर खड़ा किया। शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा 14 रन तथा यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 102 रनों की पारी खेली। नंबर 4 पर उतरे ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 105 रन की शतकीय पारी खेली।






