
ऋतुराज गायकवाड़ (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआती ओवरों में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम इंडिया को शुरुआती झटका लगा। इसके बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला।
ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाकर सबको चौंका दिया। उन्होंने 77 गेंदों में शतक पूरा किया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गायकवाड़ की पारी में 12 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इस पारी की मदद से टीम इंडिया ने मुकाबले में वापसी की और स्कोरबोर्ड पर दबदबा बनाया।
Maiden ODI Century! 💯🥳 A special knock this from Ruturaj Gaikwad! 🔥 Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cnIhlR5JgE — BCCI (@BCCI) December 3, 2025
इससे पहले रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उस मैच में उन्होंने केवल 8 रन बनाए थे। अब 8वें वनडे में उन्होंने अपना पहला शतक जमाकर अपनी काबिलियत साबित की। हालांकि गायकवाड़ टी20 फॉर्मेट में पहले ही भारत के लिए शतक जड़ चुके हैं, लेकिन वनडे में यह उनका पहला शतक माना जा रहा है।
अपने शतक के बाद गायकवाड़ ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 83 गेंदों में 105 रन बनाकर आउट हुए। उनके शतक का अंत साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने किया। इस शानदार पारी ने गायकवाड़ को टीम इंडिया में एक भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में साबित किया और फैंस के बीच उत्साह पैदा किया।






