21 Sep 2025 08:19 PM (IST)
हार्दिक पांड्या ने फखर जमान को चलता किया। 21 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा। संजू सैमसन ने कैच पकड़कर फखर जमान को चलता किया।
Asia Cup T20 2025. WICKET! 2.3: Fakhar Zaman 15(9) ct Sanju Samson b Hardik Pandya, Pakistan 21/1 https://t.co/CNzDX2HcvN #INDvPAK #AsiaCup2025 #Super4
— BCCI (@BCCI) September 21, 2025
21 Sep 2025 08:09 PM (IST)
पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान का कैच तीसरे ही गेंद पर छूट गया। अभिषेक शर्मा के हाथों से थर्ड मैन पर कैच छूट गया। जिसके बाद हार्दिक के पहले ओवर में 6 रन बने।
21 Sep 2025 08:00 PM (IST)
पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतर गए हैं। साहिबजादा फरहान के साथ इस बार फखर जमान पारी का आगाज करेंगे। वहीं भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत हार्दिक पांड्या करेंगे।
Welcome to the live coverage of the Asia Cup Match between India and Pakistan. https://t.co/CNzDX2HKll #INDvPAK #AsiaCup2025 #Super4
— BCCI (@BCCI) September 21, 2025
21 Sep 2025 07:38 PM (IST)
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
21 Sep 2025 07:37 PM (IST)
हम भी पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते। यह मैच हमारे लिए एक नया चैलेंज है और हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। टीम का माहौल बिल्कुल सामान्य है। हमें शुरुआत के ऊपर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
21 Sep 2025 07:34 PM (IST)
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
21 Sep 2025 07:31 PM (IST)
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सूर्यकुमार यादव के हक में सिक्का गिरा। सूर्या ने बताया कि इस टीम में दो बदलाव है। बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है।
21 Sep 2025 06:48 PM (IST)
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम
21 Sep 2025 06:47 PM (IST)
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती
21 Sep 2025 06:47 PM (IST)
इंडिया और पाकिस्तान के बीच अभी तक 14 टी20 खेले गए हैं जिसमें से 11 मैच भारत ने जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं।
21 Sep 2025 06:46 PM (IST)
एशिया कप में आज रात को सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच आमना-सामना होगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ने जा रही हैं। दोनों टीमों के पिछले 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों के नतीजों की बात करें तो भारत ने पिछले सभी 5 मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने 4 जीते हैं और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। संयोग से पिछले 5 मैचों में उसकी इकलौती हार भारत के ही खिलाफ मिली थी। 14 सितंबर को एशिया कप के ग्रुप लीग मैच में भारत ने पाकिस्तानी को एकतरफा अंदाज में हराया था।
India vs Pakistan Live Cricket Score, Asia Cup 2025 Super 4: एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होने जा रहा है। अब सुपर-4 में दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी। 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। सुपर-4 में भी भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी।
भारतीय टीम ने लीग राउंड में अपने तीनों मुकाबले जीतकर ग्रुप में टॉप पर रहे थे। जबकि पाकिस्तान को लीग राउंड में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पिछले रविवार को खेला गया मुकाबला काफी चर्चा में रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं ले रहा है। वहीं उसके खिलाड़ी काफी दबाव में है, उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए बोर्ड ने मोटिवेशनल स्पीकर बुलाया था। एंडी पाइक्रॉफ्ट एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए मैच रैफरी होंगे।