हार के बाद पाक फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistan Fans Reaction After Defeat: कल भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान जिस तरह का नजारा देखने को वो एक बार फिर से क्रिकेट के इतिहास में अनोखे अंदाज के लिए दर्ज हो गया। एशिया कप 2025 में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस का दिल बुरी तरह से चकनाचूर हो गया है। दुबई में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने एकतरफा 7 विकेट से शिकस्त दी इसके साथ ही पाक टीम के फैंस का गुस्सा भी उनके टीम के लिए सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
स्टेडियम के बाहर और सोशल मीडिया दोनो जगह पर पाकिस्तानी फैंस अपनी ही टीम को जमकर लताड़ रहे हैं। उनके तरह-तरह के रिएक्शन वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे टीम के प्रदर्शन को ‘फिजूल’ और खुद को ‘जलील’ होने वाला बता रहे हैं। यह हार सिर्फ एक मैच की नहीं, बल्कि सालों की उम्मीदों के चकनाचूर होने की कहानी को बयां करती है।
इंडिया को इन बच्चों के साथ खेलने ही नहीं चाहिए’-भारत से हार के बाद मायूस दिखे पाकिस्तान के फैन#IndVsPak #AsiaCup #IndiaVsPakistan #HindiNews #latestNews #Vipculture pic.twitter.com/ut4QE53M2d
— Apka Aashish (@ApkaAashish) September 15, 2025
फैंस का गुस्सा टीम की रणनीति और खिलाड़ियों की काबिलियत पर था। एक फैन ने गुस्से में कहा, “इंडिया दुनिया की बेस्ट टीम है। उसको एशिया कप में इन बच्चों के साथ नहीं खेलना चाहिए। ये बेबी टीम है।” एक अन्य फैन ने अपनी हताशा व्यक्त करते हुए कहा, “मैं एक भी मैच मिस नहीं करता। मैं क्या जलील होने के लिए आता हूं। इस हरे झंडे के लिए आता हूं। हमें ये जलील करवाते हो, ये टीम ही बंद कर दो।” एक और फैन ने सीधे अपनी टीम की कमजोरी की ओर इशारा करते हुए कहा, “सिर में दर्द हो गया, लेकिन ये नहीं सुधरेंगे। 5 साल से कुलदीप यादव हमारी बैंड बजा रहा है। मजाल है कि हमारे बैटसमैन इस पर काम करेंगे। सारे के सारे घंटे हैं।”
मैच के बाद पाकिस्तानी फैंस का दर्द छलक उठा। अबू धाबी से भारी रकम खर्च करके मैच देखने आए एक फैन ने कहा, “पूरा मैच एकतरफा था। बिल्कुल भी रोमांच नहीं था। अगर मैच कहीं फंसता तो कह भी सकते थे कि अच्छा मैच था। लेकिन इंडिया ने बहुत अच्छा खेला।” एक अन्य प्रशंसक ने कहा, “दिल टूट गया। हमें अब पाकिस्तान का कोई गेम देखने ही नहीं आना।” वहीं, स्कूल छोड़कर मैच देखने आए एक युवा प्रशंसक ने कहा, “पाकिस्तान की टीम ने बेहद फिजूल खेल खेला। फखर जमान से बहुत उम्मीद थी, लेकिन वे सीधी बॉल तक को नहीं खेल पाते।” एक फैन ने तो यहां तक गुजारिश कर दी, “टीम इंडिया, प्लीज अगला मैच खेलना छोड़ दो। बॉयकॉट कर दो ना प्लीज। हम खुद से फाइनल नहीं पहुंच सकते, आप मदद कर दो।”
Oman, UAE se hi jeetoge kya? 🤦♂️ Insaan ke bachhe bano!’ – Viral Pak Fan after Pakistan’s Loss 😂🔥 #INDvsPAK #AsiaCup2025 #SalmanAliAgha
Reports @lakshit1601 from Dubai pic.twitter.com/tt65m0xp1h— Sports Yaari (@YaariSports) September 15, 2025
यह भी पढ़ें: …ये खुद को हिन्दु नहीं मानते, सिद्धारमैया के फैसले से बवंडर; मंत्री बोले- धर्म वाले कॉलम में अन्य
फैंस की यह निराशा जायज है। मैच में पाकिस्तान की टीम कहीं भी भारत के सामने टिकती नजर नहीं आई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम महज 127 रन ही बना सकी, जिसे भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के नाबाद 47 रनों के साथ 16वें ओवर में ही बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया। कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जाल बुनते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने भी 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस शर्मनाक प्रदर्शन ने फैंस को हताश कर दिया है।