पाकिस्तान की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की। चैंपिंयस ट्रॉफी के इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं इस हार के साथ पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है। अब तक खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।
आठ टीमों के टूर्नामेंट में अब तक खेले गए दोनों मैच हारने के बावजूद पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में जिंदा है। मोहम्मद रिजवान की टीम ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाएगी और अगर बांग्लादेश सोमवार को रावलपिंडी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी।
ऐसी स्थिति में भारत तीन मैचों में 6 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर रहेगा तथा ग्रुप ए में तीन टीमें – पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड – तीन मैचों में 2-2 अंक लेकर शीर्ष पर रहेंगी। ऐसे में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम दूसरे स्थान पर रहेगी और पाकिस्तान के पास आगे बढ़ने का मौका रहेगा।
अगर सोमवार को न्यूजीलैंड बांग्लादेश को हरा देता है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएंगे। अगर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ग्रुप ए का मैच ड्रॉ हो जाता है, तो भी पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी खिताब बचाने का सपना खत्म हो जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ एक बार कोई टीम अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने में कामयाब रही है। यह कारनामा रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया था। जिसने 2006 और फिर 2009 में खिताब जीता था।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए। जिसमें इमाम उल हक ने 10, बाबर आजम ने 23, सऊद शकील ने 62, मोहम्मद रिजवान ने 46, सलमान आगा ने 19, खुशदिल ने 38 और नसीम शाह ने 14 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3, हार्दिक पांड्या ने 2, रविंद्र जडेजा ने 1, हर्षित राणा ने 1, अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56, शुभमन गिल ने 46 और रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 2, अबरार अहमद ने 1 और खुशदिल शाह ने 1 विकेट चटकाए।