भारत का ओमान से मुकाबला, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
IndVsOman Asia Cup 2025: भारतीय टीम इस शुक्रवार आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ओमान के खिलाफ मैदान में उतरेगी। सुपर-4 चरण से पहले यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए अपनी तैयारियों को आजमाने का मौका होगा। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अगले दौर में अपना स्थान सुनिश्चित करे। T20 फॉर्मेट में भारत ने अब तक ओमान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेला है। हालांकि टीम इंडिया के प्रदर्शन के आंकड़े देखते हुए ओमान के सामने भारतीय टीम को साफ बढ़त हासिल नजर आती है। ऐसे में इस शुक्रवार का मैच भारत के पक्ष में फेवरेट माना जा रहा है।
वर्तमान में भारतीय टीम ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। यूएई के खिलाफ 9 विकेट से और पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज कर भारत ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। ओमान की टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले हारकर खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी है। पहले उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 93 रन से हार का सामना करना पड़ा, और इसके बाद यूएई ने उन्हें 42 रन से हराया।
इस मैच में टीम इंडिया को बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शुभमन गिल से अच्छी उम्मीदें हैं। वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। ओमान की टीम की तरफ से जतिंदर सिंह और विनायक शुक्ला से बल्लेबाजी में प्रदर्शन की उम्मीद है, जबकि गेंदबाजी में आमिर कलीम और समय श्रीवास्तव टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
आबू धाबी की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है और यहां स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिलती। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग का फायदा मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी आसान हो सकती है। मौसम की बात करें तो शुक्रवार को आबू धाबी में अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम 28°C रहने का अनुमान है। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें:- अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
ओमान टीम: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जितेन रामानंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, करण सोनावले, आशीष ओडेदरा, मोहम्मद इमरान, जिक्रिया इस्लाम, नदीम खान, सुफियान यूसुफ।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)