भारतीय टीम (सौजन्यः BCCI- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: बांग्लादेश के खिलाफ भारत इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया था। जहां भारतीय टीम ने 280 रन से जीत हासिल कर ली थी। जिसके बाद अब दूसरा मैच कानपुर में होने वाला है। लेकिन यह मैच रद्द भी हो सकता है और भारतीय टीम बिना मैच खेले सीरीज जीत जाएगी।
दरअसल, 27 सितंबर शुक्रवार से भारत और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन मौसम का रूख इस दिन कुछ खास नहीं हैं और वह फैंस का मजा किरकिरा कर सकता है। मौसम विभाग की मानें तो कानपुर में शुक्रवार और शनिवार तेज बारिश की आक्षंका हैं।
गुरुवार को कानपुर में काले बादल छाए हुए हैं। जिसकी वजह से ग्रीन पार्क के ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत पिच और पूरे मैदान पर कवर्स डाल दिया है। इतना ही नहीं ग्राउंड को बचाने के लिए दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से और अधिक कवर्स मांगने पड़े हैं।
यह भी पढ़ें- कानपुर टेस्ट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाएंगे किंग कोहली, सचिन और डॉन ब्रैडमैन को छोड़ेंगे पीछे
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में कानपुर टेस्ट नहीं भी होता है तो भारत को इससे नुकसान नहीं होगा। भारत बिना दूसरा टेस्ट खेल ही सीरीज जीत जाएगा। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नजर से देखें तो कानपुर टेस्ट रद्द होना बांग्लादेश के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होगा। WTC पॉइंट्स टेबल में भारत पहले और बांग्लादेश छठे पायदान पर है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा मुकाबला खेलने वाला है। इस मैदान पर भारत ने 1952 को अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। भारत ने अब तब यहां कुल 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 7 मैचों में टीम को जीत हासिल हुए है, जबकि तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 13 मैच ड्रॉ रहे हैं। अगर बांग्लादेश की बात करें तो टीम पहली बार कोई टेस्ट मैच कानपुर में खेलने वाली है।